- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- NSUI ने MCU में किया प्रदर्शन,...
Madhya Pradesh: NSUI ने MCU में किया प्रदर्शन, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह का जलाया पुतला

- एनएसयूआई ने एमसीयू में किया प्रदर्शन
- डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह का जलाया पुतला
- मंत्री विजय शाह के बयान से मचा हुआ है बवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई ने आज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ पुतला दहन किया। यह विरोध उनके द्वारा सेना और देश के प्रति दिए गए आपत्तिजनक बयानों के खिलाफ था। कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए बयान को लेकर देशभर में विवाद खड़ा हो गया है। विपक्षी दलों, पूर्व सैनिकों और सामाजिक संगठनों ने इसे सेना की गरिमा और उसकी निष्पक्षता का अपमान बताया है। एमसीयू में हुए प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई के प्रदेश सह सचिव अमन पठान और विश्वविद्यालय प्रभारी तनय शर्मा ने किया।
प्रदर्शन को लेकर प्रदेश सह सचिव अमन पठान ने कहा हम न केवल इन नेताओं के इस्तीफे की मांग करते हैं, बल्कि विश्वविद्यालय प्रशासन से भी मांग करते हैं कि वह छात्रों की अभिव्यक्ति की आज़ादी सुनिश्चित करे और किसी भी तरह की राजनीतिक दबाव को न झेलते हुए जगदीश देवड़ा को विवि महापरिषद सूची से बाहर करें।
विवि प्रभारी तनय शर्मा ने कहा विश्वविद्यालय उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का बयान भारतीय सेना की प्रतिष्ठा और संविधानिक मर्यादा का अपमान है। वहीं विजय शाह द्वारा सोफिया कुरैशी को लेकर की गई विवादित टिप्पणी समाज में धार्मिक विभाजन को बढ़ावा देने वाली है। हमारी मांग है कि दोनों नेताओं को मोहन मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
इस प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से आर्यन झा, आयुष सिंह, ओम चौकसे, सौरव सिंह, संस्कार शर्मा, प्रत्यक्ष कनोजिया, सौभाग्य श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जानें क्या कहा है मंत्री विजय शाह ने
मध्यप्रदेश के महू जिले के रायकुंडा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मोदी जी ने कहा था कि घर में घुसकर मारूंगा। जमीन के अंदर कर दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे। बड़े बम से छत उड़ाई, फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है।'
क्या था जगदीश देवड़ा का बयान?
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने शुक्रवार को जबलपुर में कहा कि मन में बहुत क्रोध था कि जो पर्यटक गए थे, उनका धर्म पूछकर चुन-चुनकर मारा गया। महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके, उनके सामने गोली मारी गई। बच्चों के सामने गोली मारी गई। उस दिन से पूरे देश के दिमाग में तनाव था कि जब तक इसका बदला नहीं लिया जाएगा, जब तक उन लोगों को नहीं मारा जाएगा जिन्होंने माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम किया, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे। पूरा देश, देश की सेना, सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहन की जाए, कम है।
Created On :   17 May 2025 7:45 PM IST