अपकमिंग फिल्म: अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' की बढ़ी मुश्किलें, फिल्म की रिलीज पर लटकी तलवार, जाने क्या है पूरा मामला

- अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' की बढ़ी मुश्किलें
- फिल्म की रिलीज पर लटकी तलवार
- जाने क्या है पूरा मामला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फैंस इस फिल्म की रिलीज के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आई थी। लेकिन हाउसफुल 5 अभी रिलीज भी नहीं हुई और अक्षय कुमार की फिल्म के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं। फिल्म का टीजर भी यूट्यूब से रिलीज के बाद हटा दिया गया है। वहीं इसके बाद इसे लेकर मेकर्स की तरफ से कुछ बयान सामने नहीं आया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि, मेक्रस ने फिल्म का टीजर 30 अप्रैल को रिलीज हुआ था। एम9 न्यूज ने अपनी स्टोरी में लिखा है कि अचानक मोफ्यूजन स्टूडियो ने फिल्म पर कॉपीराइट क्लेम कर दिया है और इसके बाद फिल्म का ऑफिशियल टीजर यूट्यूब से हटा दिया गया है। ये एक बड़ा झटका है। लेकिन फिलहाल फिल्म का टीजर क्यों हटाया गया है इस बारे में कोई जानकारी सामने नही आई है।
मेकर्स ने कही ये बात
खबरों के मुताबिक, फिल्म से जुड़े लोगों ने किसी भी कॉपीराइट उल्लंघन से इनकार किया है और कहा है कि फिलहाल वीडियो को तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से हटाया गया है। बता दें कि प्रोडक्शन हाउस मोफ्यूजन स्टूडियोज ने भी इस संबंध में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म का पहला टीजर आने के बाद उम्मीदें बंधी थीं, टीजर को हटाने के बाद अब सवाल भी उठने लगे हैं। बता दें कि फिल्म का टीजर अब भी इंस्टाग्राम पर मौजूद है।
'हाउसफुल 5' अब तक की सबसे महंगी फिल्म
हाउसफुल 5 इंडिया की अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म होने वाली है इसे 375 करोड़ में तैयार किया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के अलावा संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े जैसे तमाम जाने-माने चेहरे हैं। इस फिल्म को 6 जून को रिलीज किया जाना है।
Created On :   12 May 2025 4:43 PM IST