वेडिंग रूमर्स: कीर्ति सुरेश ने बॉयफ्रेंड संग तस्वीर शेयर कर कंफर्म किया अपना रिश्ता, अगले महीने डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहा कपल!

कीर्ति सुरेश ने बॉयफ्रेंड संग तस्वीर शेयर कर कंफर्म किया अपना रिश्ता, अगले महीने डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहा कपल!
  • कीर्ति सुरेश ने बॉयफ्रेंड संग शेयर की तस्वीर
  • कंफर्म किया अपना रिश्ता
  • अगले महीने डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहा कपल!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कीर्ति सुरेश साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं और इन दिनों फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म एक टेस्टर कट दिवाली पर रिलीज हुई फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में दिखाया गया था। वहीं बीते दिनों फिल्म का गाना 'नैन मटक्का' रिलीज किया गया था जिसमें वरुण और कीर्ति साथ नजर आए थे। इसी बीच एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस की शादी की खबरें छाई हुई हैं। इन सबके बीच कीर्ति ने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ अपनी पहली तस्वीर शेयर कर अपने लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है।

यह भी पढ़े -बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपने पेरेंट्स पर लुटाया प्‍यार

15 साल से रिलेशनशिप में कीर्ति

बता दें कि कीर्ति सुरेश ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। फोटो लवबर्ड के बैक से ली गई है। जिसमें एक्ट्रेस रेड कलर की फुल स्लीव्स टी शर्ट में नजर आ रही हैं वहीं उनके बॉयफ्रेंड ग्रे शर्ट में दिख रहे हैं। तस्वीर कपल के दिवाली सेलिब्रेशन की लग रही है। एंटनी ने हाथ में एक फुलझड़ी ली हुई है जिसका धुंआ आसमान में जा रहा है। जबकि कीर्ति उनके कंधे पर हाथ रखकर उनके पास खड़ी नजर आ रही हैं इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "15 साल और गिनती अभी भी जारी है और ये हमेशा रहेगी।"

यह भी पढ़े -बिग बी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के दौरान 'पक्षपातपूर्ण कमेंट्री' पर बात की

कीर्ति कब करेंगी शादी?

वहीं डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कपल 11 दिसंबर को गोवा में एक डेस्टिनेशन वेडिंग में शादी करेंगे। गोवा में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बता दें कि कीर्ति के बॉयफ्रेंड एंटनी कोच्चि, केरल से हैं और राज्य के रिज़ॉर्ट सीरीज में से एक के मालिक हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म बेबी जॉन

एटली, सिने1 स्टूडियो और जियो स्टूडियो के बेनर तले बन रही फिल्म 'बेबी जॉन' को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के अलावा जैकी श्रॉफ, वामिक गब्बी समेत कई कलाकार नजर आ ने वाले हैं।

यह भी पढ़े -गुरु रंधावा के साथ 'शौंकी सरदार' में दिखाई देंगी निमृत कौर अहलूवालिया

Created On :   27 Nov 2024 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story