एवा मेंडेस का बेटियों ने किया वाइल्ड मेकओवर
By - Bhaskar Hindi |18 May 2020 12:31 PM IST
एवा मेंडेस का बेटियों ने किया वाइल्ड मेकओवर
लॉस एंजेलिस, 18 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेत्री एवा मेंडेस को उनकी बेटियों की वजह से वाइल्ड मेकओवर मिला।
इस वीकेंड 46 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की, जिसमें उनका मेकअप बेटियों एस्मेराल्डा अमाडा गोसलिंग और अमांडा ली गोसलिंग ने किया है।
ईऑनलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, उनकी बेटियों ने वसंत के मौसम के लिए उन्हें एक कलरफुल और वाइल्ड मेकओवर दिया। एवा ने सेल्फी के साथ कैप्शन में लिखा, ये जीत गईं।
एवा अपनी बेटियों, पति रायन गोसलिंग और निजी जिंदगी की बातों को लोगों के सामने लाना ज्यादा पसंद नहीं करती हैं। हालांकि, वह अपनी जिंदगी की कुछ झलकियां जरूर साझा कर देती हैं।
Created On :   18 May 2020 6:01 PM IST
Tags
Next Story