Year Ender 2025: रेड 2 से लेकर मस्ती 4 इस साल रिलीज हुए 12 सीक्वल फिल्में, सिर्फ ये दो फिल्में हुईं हिट, लंबी है फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट

रेड 2 से लेकर मस्ती 4 इस साल रिलीज हुए 12 सीक्वल फिल्में, सिर्फ ये दो फिल्में हुईं हिट, लंबी है फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट
साल 2025 जल्द ही खत्म होने वाला है। हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड की कई सारी फिल्में रिलीज हुईं। और ये कहना भी गलत नहीं होगा की ये साल 2025 सीक्वल्स का साल रहा। अजय देवगन, अक्षय कुमार से लेकर आमिर खान तक की हिट फिल्मों के सीक्वल इस साल थिएटर्स में रिलीज हुए।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2025 जल्द ही खत्म होने वाला है। हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड की कई सारी फिल्में रिलीज हुईं। और ये कहना भी गलत नहीं होगा की ये साल 2025 सीक्वल्स का साल रहा। अजय देवगन, अक्षय कुमार से लेकर आमिर खान तक की हिट फिल्मों के सीक्वल इस साल थिएटर्स में रिलीज हुए। 2025 में टोटल 12 सीक्वल फिल्में बड़े पर्दे पर आईं। लेकिन इनमें से सिर्फ दो फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो पाईं वहीं सारी का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा।

रेड 2

अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ये साल 2018 की फिल्म रेड का सीक्वल है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। खबरों की मानें तो फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 179.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। बता दें कि, इस फिल्म का बजट लगभग 48 करोड़ रुपये बताया जाता है।

सितारे जमीन पर

'सितारे जमीन पर' आमिर खान की 2007 की फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है। 20 जून 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म से आमिर ने तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। 166.58 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई।

केसरी- चैप्टर 2

फिल्म केसरी- चैप्टर 2 अक्षय कुमार की साल 2019 में रिलीज हुई केसरी का सीक्वल है। इस फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन लीड रोल में नजर आए। खबरों के मुताबिक केसरी- चैप्टर 2 ने 94.48 करोड़ रुपए कमाए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई।

हाउसफुल 5

अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' को भी दर्शकों ने पसंद किया। हालांकि साजिद नाडियाडवाला की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई। 198.41 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ 'हाउसफुल 5' भी एवरेज साबित हुई।

धड़क 2

रोमांटिक फिल्म 'धड़क 2' साल 2018 की फिल्म धड़क का सीक्वल है। 1 अगस्त 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं। 'धड़क 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 24.24 करोड़ रुपए कमाए थे और फ्लॉप हो गई थी।

सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' भी इसी साल रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म का कलेक्शन 47.15 करोड़ रुपए में ही सिमटकर रहा गया और ये फ्लॉप हो गई। फिल्म में मृणाल ठाकुर, रोशनी वालिया और रवि किशन भी अहम रोल में हैं। ये फिल्म भी फ्लॉप रही थी।

वॉर 2

ऋतिक रोशन की एक्शन फिल्म 'वॉर 2' भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 244.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये था।

बागी 4

'बागी 4' इस साल की मोस्ट अवेटेड सीक्वल फिल्मों में से एक थी। हालांकि रिलीज के बाद टाइगर श्रॉफ की फिल्म अपना जादू नहीं चला सकी। 67.07 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ 'बागी 4' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।

जॉली एलएलबी 3

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही। कोर्टरूम-ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर 117.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

दे दे प्यार दे 2

फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' भी फ्लॉप सीक्वल्स की लिस्ट में शामिल हो गई है। अजय देवगन की कॉमेडी-लव स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 89.51 करोड़ रुपए कमाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये था।

मस्ती 4

रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की फिल्म 'मस्ती 4' भी 2025 में रिलीज हुई। 14.95 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई।

अंदाज 2

'अंदाज 2' इस साल की महाफ्लॉप सीक्वल फिल्म साबित हुई है। फिल्म को थिएटर्स में दर्शक ही नहीं मिले और फिल्म का कलेक्शन चंद लाखों में सिमट गया।

Created On :   13 Dec 2025 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story