Rajinikanth Birthday Wishes: पीएम माेदी ने साउथ के थलाइवा रजनीकांत को दी जन्मदिन की बधाई, कमल हासन समेत कई सेलेब्स ने कही ये बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत आज 12 दिसंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे है। सोशल मीडिया के जरिए राजनेता से लेकर फैंस तक अपने पसंदीदा थिरु अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं रजनीकांत के दामाद रहे धनुष ने भी इस खास दिन पर उन्हें प्यारा-सा बर्थडे विश भेजा है। पूरे देश समेत अंतरराष्ट्रीय फैनबेस इस खास दिन को किसी त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 'हैप्पी बर्थडे रजनीकांत' ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढ़े -इस दिन होगा 'दुल्हनियां नाच नचाये' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, रानी चटर्जी ने दर्शकों से की खास गुजारिश
पीएम ने लिखा स्पेशल नोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए अभिनेता को विश किया है, उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, 'थिरु रजनीकांत जी को उनके 75वें जन्मदिन के खास मौके पर शुभकामनाएं। उनके अभिनय ने कई पीढ़ियों को मोहित किया है और उन्हें बहुत ज्यादा तारीफ मिली है।' पीएमम मोदी ने आगे लिखा, 'उनके काम में अलग-अलग तरह के रोल और जॉनर शामिल हैं। उन्होंने लगातार नए बेंचमार्क बनाए हैं. यह साल खास रहा क्योंकि उन्होंने फिल्मों की दुनिया में 50 साल पूरे किए हैं हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं।'
धनुष ने रजनीकांत को दी बधाई
धनुष ने अपने एक्स अकाउंट पर भावनाओं से भरा संदेश लिखा। धनुष ने अपने पसंदीदा अभिनेता को बधाई देते हुए लिखा- जन्मदिन मुबारक हो थलाइवा।
कमल हासन- मोहनलाल ने भी दी बधाई
अभिनेता रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर अभिनेता मोहनलाल और कमल हासन ने भी विश किया है।
यह भी पढ़े -मुंबई में कमरा नहीं मिलने पर जब दीप्ति नवल ने की चित्रांगदा सिंह की मदद, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा
एमके स्टालिन ने भी दी बधाई
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा- 'छह साल की उम्र से लेकर साठ तक—पिछले पचास वर्षों से जो सभी को मोहित करते आए हैं- मेरे मित्र सुपरस्टार रजनीकांत को दिल से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।'
कई राजनीतिक हस्तियों ने 'थलाइवा' को किया विश
रजनीकांत को बधाई देने वालों में राजनीति की कई हस्तियां रहीं। इन्हीं में शामिल रहीं दिवंगत सीएम जयललिता की करीबी वीके शशिकला जिन्होंने रजनीकांत के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।
அன்பு சகோதரர் சூப்பர் ஸ்டார் திரு.ரஜினிகாந்த் அவர்களுக்கு, என் இதயம் கனிந்த பிறந்தநாள் நல்வாழ்த்துகளை மகிழ்ச்சியோடு தெரிவித்துக்கொள்கிறேன்.
— V K Sasikala (@AmmavinVazhi) December 12, 2025
பண்பின் இலக்கணமாக, எளிமையின் சிகரமாக தமிழக மக்களின் உள்ளங்களில் நீக்கமற நிறைந்திருக்கும் அன்பு சகோதரர் சூப்பர் ஸ்டார் திரு.ரஜினிகாந்த்… pic.twitter.com/YXklNIWbwj
Created On :   12 Dec 2025 12:52 PM IST












