Jio Hotstar Announcement: जियो हॉटस्टार का साउथ प्रोजेक्ट्स पर बड़ा दांव, इन्वेस्ट किए 4000 करोड़, 'फार्मा' समेत 25 नए शोज किए अनाउंस

जियो हॉटस्टार का साउथ प्रोजेक्ट्स पर बड़ा दांव, इन्वेस्ट किए 4000 करोड़, फार्मा समेत 25 नए शोज किए अनाउंस
जियो हॉटस्टार ने साउथ इंडिया फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा एलान कर दिया है। क्रिएटिव इकॉनमी को मजबूत करने के लिए प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने तमिलनाडु सरकार के साथ चार हजार करोड़ रुपए की इन्वेस्टमेंट और पार्टनरशिप की घोषणा की है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जियो हॉटस्टार ने साउथ इंडिया फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा एलान कर दिया है। क्रिएटिव इकॉनमी को मजबूत करने के लिए प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने तमिलनाडु सरकार के साथ चार हजार करोड़ रुपए की इन्वेस्टमेंट और पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप का मकसद लोकल टैलेंट को बढ़ावा देना, नए कहानीकारों को पहचान देना और साउथ इंडस्ट्री को ग्लोबल तक पहुंचाना है। इस बड़े इन्वेस्टमेंट के साथ जियो हॉटस्टार ने 25 नए साउथ टाइटल्स की भी झलक दिखाई है।

इन पॉपुलर फ्रेंचाइजी की वापसी का एलान

जियो हॉटस्टार ने साउथ इंडिया के लिए अपनी पहली सबसे बड़ी कंटेंट लाइनअप का ऐलान किया है। इस नई लिस्ट में ओरिजिनल शो, फ्रेंचाइजी, फिल्में और अनस्क्रिप्टेड फॉर्मेट जैसे और कंटेंट शामिल हैं. इस लिस्ट में पॉपुलर केरल क्राइम फाइल्स S3, सेव द टाइगर्स S3, हार्टबीट S3 और गुड वाइफ S2 शामिल हैं। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म ने नए और दमदार ओरिजिनल शो भी उतारे हैं। इस लिस्ट में कजिन्स एंड कल्याणम्स, मूडू लंथारलू, LBW – लव बियॉन्ड विकेट, रिज़ॉर्ट, सीक्रेट स्टोरीज: ROSLIN, लिंगम और विक्रम ऑन ड्यूटी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े -'रात अकेली है द बंसल मर्डर्स' नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'इंस्पेक्टर जटिल समझौता नहीं करता'

यहां देख पाएंगे आर्या का रीजनल अडैप्टेशन

जियो हॉटस्टार पर अब आप हिंदी सीरीज 'आर्या; का रीजनल अडैप्टेशन विशाखा भी देख सकते हैं। इसके साथ ही विजय सेतुपति की कट्टन, निविन पॉली की फार्मा, लकी द सुपरस्टार और केनाथा कानोम जैसी नई फिल्मों को भी लाइनअप में है। आपको बता दें कि अनस्क्रिप्टेड स्पेस में जियो हॉटस्टार पहले से ही बिग बॉस तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के शोज को स्ट्रीम करता रहा है। अब इस प्लेट फॉर्म पर कॉमेडी कुक्स, मैड फॉर ईच अदर और सेकंड लव जैसे हाई-एनर्जी रियलिटी शो भी देखे जाएंगे।

Created On :   10 Dec 2025 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story