Year Ender 2025: आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड बनीं साल की मोस्ट पॉपुलर सीरीज, IMDB जारी की साल की टॉप 10 सीरीज की लिस्ट

आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड बनीं साल की मोस्ट पॉपुलर सीरीज, IMDB जारी की साल की टॉप 10 सीरीज की लिस्ट
साल 2025 जल्द ही खत्म होने वाला है। साल 2025 में ओटीटी पर कई मच अवेटेड सीरीज रिलीज हुई इनमें मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’, जयदीप अहलावत की ‘पाताल लोक 2’ और जितेंद्र कुमार की ‘पंचायत 4’। इन सभी को दर्शकों को जमकर एंटरटेंन किया।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2025 जल्द ही खत्म होने वाला है। साल 2025 में ओटीटी पर कई मच अवेटेड सीरीज रिलीज हुई इनमें मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’, जयदीप अहलावत की ‘पाताल लोक 2’ और जितेंद्र कुमार की ‘पंचायत 4’। इन सभी को दर्शकों को जमकर एंटरटेंन किया। हालांकि इन बड़ी सीरीज के बीच इस साल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने सबसे बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल उनके निर्देशन में बने पहले शो, ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ साल का सबसे पॉपुलर शो बन गया है। आईएमडीबी की साल 2025 की मोस्ट पॉपुलर सीरीज की लिस्ट में ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने बाजी मार ली है।

मोस्ट पॉपुलर सीरीज की लिस्ट में आर्यन खान के शो ने मारी बाजी

बुधवार को, IMDb ने 2025 में वर्ल्डवाइड IMDb कस्टमर्स के बीच सबसे पॉपुलर 10 सीरीज की अनाउंसमेंट की है। और आर्यन खान की वेब सीरीज ने लिस्ट में पहली पोजिशन हासिल कर रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ज़हान कपूर की ब्लैक वारंट रही और तीसरी पोजिशन जयदीप अहलावत की पाताल लोक सीजन 2 ने हासिल की। वहीं जितेंद्र की पंचायत सीजन 4 लिस्ट में चौथे नंबर पर रही है।

पांचवीं पोजिशन वाणी कपूर की मंडला मर्डर्स ने हासिल की है। वहीं छठे नंबर पर खौफ है, उसके बाद केके की स्पेशल ऑप्स सीजन 2 सातवें स्थान पर है। खाकी: द बंगाल चैप्टर को आठवीं पोजिशन मिली है। जबकि मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन सीजन 3 नौवें नंबर पर है। लिस्ट के एंड में पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर है, जिसे दसवीं पोजिशन हासिल हुई है।

आर्यन खान ने क्या कहा?

शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने बयान में कहा, "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को IMDb पर सबसे पॉपुलर वेब सीरीज के रूप में देखना बिल्कुल वैसा ही है जैसा हम करना चाहते थे - धूम मचाना और चर्चा का केंद्र बनना, कुछ ऐसा बनाना जो मॉर्डन एरा में एक पूरे जॉनर को डिफाइन करे, एक पॉप कल्चरल फिनोमिनन,"

उन्होंने आगे कहा, "मैं चाहता था कि यह शो इस इंडस्ट्री को चलाने वाले पागलपन, जादू, शरारत और अटूट महत्वाकांक्षा का जश्न मनाए। कोई बनावटीपन नहीं, कोई दिखावा नहीं, हमने कहानी को वैसे ही बताया जैसे उसे बताया जाना चाहिए था, और दुनिया भर के दर्शकों ने इसे जबरदस्त सपोर्ट दिया। "


Created On :   10 Dec 2025 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story