Lionel Messi India Tour: खास अंदाज में फुटबॉल के ‘किंग’ लियोनेल मेस्सी से मिले एक्टर शाहरुख खान, साथ में दिखे बेटे अबराम, वीडियो हुआ वायरल

खास अंदाज में फुटबॉल के ‘किंग’ लियोनेल मेस्सी से मिले एक्टर शाहरुख खान, साथ में दिखे बेटे अबराम, वीडियो हुआ वायरल
लियोनेल मेस्सी अपने G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के तहत इन दिनों भारत में हैं। इसी बीच बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने फुटबॉल आइकॉन लियोनेल मेसी से मुलाकात की है। कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों दिग्गज एकसाथ नजर आए।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लियोनेल मेस्सी अपने G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के तहत इन दिनों भारत में हैं। इसी बीच बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने फुटबॉल आइकॉन लियोनेल मेसी से मुलाकात की है। कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों दिग्गज एकसाथ नजर आए। इस दौरान दोनों दिग्गजों ने मुस्कुराहट के साथ एक-दूसरे से मुलाकात की। इस बीच शाहरुख के साथ उनके छोटे बेटे अबराम भी नजर आए। मेस्सी ने साल्ट लेक स्टेडियम से अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण भी किया।

खास अंदाज में मिले मेसी और शाहरुख

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शाहरुख खान अपने बेटे अबराम के साथ वहां पर पहुंचते हैं, तो फुटबॉल आइकॉन बड़े ही गर्मजोशी से शाहरुख से मिलते हैं। दोनों दिग्गज पहले हाथ मिलाते हैं फिर बातचीत भी करते हैं। इसके बाद शाहरुख अपने बेटे अबराम से भी मेसी को मिलवाते हैं। मेसी अबराम से भी मुस्कुराहट के साथ ही मिलते हैं। इस दौरान मेसी के साथ उनके दोस्त और उरुग्वे के फुटबॉलर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना में मेसी के टीम मेट और विश्व कप विजेता मिडफील्डर रॉड्रिगो डी पॉल भी दिखे।

यह भी पढ़े -'जैद से मिलने से पहले मुझे पुरुषों पर विश्वास नहीं था', गौहर खान ने रश्मि देसाई के टॉक शो में किया खुलासा

G.O.A.T इंडिया टूर के तहत भारत आए हैं मेसी

लियोनेल मेस्सी अपने G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के तहत इन दिनों भारत में हैं। आज मेसी कोलकाता पहुंचे हैं। इसके बाद वो आज ही हैदराबाद भी जाएंगे। जहां वो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक फ्रेंडली मैच भी खेलेंगे। इसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम को मेसी के साथ एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट का भी प्लान है। इसके बाद 14 दिसंबर को फुटबॉलर मुंबई में रहेंगे और 15 दिसंबर को उनका टूर दिल्ली में खत्म होगा। दिल्ली में मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।

Created On :   13 Dec 2025 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story