भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पवन पुत्र होली पर होगी रिलीज
- भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पवन पुत्र होली पर होगी रिलीज
पटना, 8 मार्च (आईएएनएस)। रंगों के त्योहार होली के मौके पर भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह की फिल्म पवन पुत्र पूरे भारत मे रिलीज होगी।
इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही वल्र्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है। अब यह फिल्म रिलीज को तैयार है, जिसके निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक फिरोज खान हैं।
फिल्म को लेकर पवन सिंह बेहद आशान्वित हैं। पवन सिंह कहते हैं कि पवन पुत्र उनके लिए बेहद खास है।
उन्होंने कहा, इस फिल्म में इंटरटेंमेंट का पूरा डोज तो मिलेगा ही, साथ ही यह दूसरी अन्य भोजपुरी फिल्मों से भी यह अलग होगी। इसमें मेरा किरदार बेहद खूबसूरत है। दर्शकों को यकीनन यह किरदार पसंद आएगा। यह इस साल में रिलीज होने वाली मेरी पहली फिल्म जरूर है, लेकिन जिस तरह से मुझे पसंद करने वाले और भोजपुरी के तमाम दर्शकों ने इस फिल्म के ट्रेलर व गानों को प्यार और आशीर्वाद दिया है, उससे हमें उम्मीद है कि फिल्म को भी वे खूब प्यार देंगे।
फिल्म में पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं, साथ में काजल राघवानी, प्रियंका पंडित ने भी इसमें काम किया है। इस फिल्म से नवोदित अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी और रितु पांडेय को भोजपुरी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर लांच किया जा रहा है।
Created On :   8 March 2020 2:00 PM IST