भूमि पेडनेकर ने बताया, क्यों प्रकृति है उनकी सबसे बड़ी शिक्षिका
- भूमि पेडनेकर ने बताया
- क्यों प्रकृति है उनकी सबसे बड़ी शिक्षिका
मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस) बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि प्रकृति उनके जीवन की सबसे बड़ी शिक्षक रही है।
भूमि ने शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर इस विषय के बारे में अपनी राय साझा की। उन्होंने अपने सभी शिक्षकों के साथ ही प्रकृति को भी सम्मान दिया।
भूमि ने लिखा, हर साल शिक्षक दिवस पर मैं अपने प्रत्येक शिक्षक को सम्मान देती हूं, जिन्होंने मेरे जीवन में बहुत योगदान दिया है। लेकिन इस साल उन प्रतिभाशाली और निस्वार्थ बुद्धिमानों के साथ मुझे यह उल्लेख करना होगा कि प्रकृति भी मेरी सबसे बड़ी शिक्षक रही है और इसने मुझे जीवन से जुड़े कई महान सबक दिए हैं।
भूमि ने कहा कि वह प्रकृति से विनम्र और दयालु बनना सीखती हैं।
उन्होंने कहा, उन सभी लाखों प्रजातियों के लिए उनका मातृत्व प्रेम मुझे निस्वार्थ भाव की शिक्षा देती है। मैंने प्रकृति को महत्व देना सीखा है और समझा है कि हम मनुष्य उसके क्रोध के सामने बहुत छोटे हैं।
एमएनएस/जेएनएस
Created On :   5 Sept 2020 1:00 PM IST