भाई और मैं दोस्त की तरह : श्वेता बसु प्रसाद

Brother and I like friends: Shweta Basu Prasad
भाई और मैं दोस्त की तरह : श्वेता बसु प्रसाद
भाई और मैं दोस्त की तरह : श्वेता बसु प्रसाद

मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद ने इस साल रक्षा बंधन योजना का खुलासा किया है।

रक्षा बंधन योजना के बारे में श्वेता ने कहा कि उसका भाई राहुल गिफ्ट देने में अच्छा है और भाई-बहन बहुत करीब हैं।

उन्होंने कहा, मैं और मेरा भाई दोस्त की तरह हैं। हम दोनों को मिठाई से प्यार है, लेकिन हम स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत हैं, इसलिए हम एक-दूसरे को मिठाई खिलाने की कोशिश करते हैं क्योंकि हम इसके बिन रह नहीं सकते।

गुड़िया की शादी की अभिनेत्री भी खुश है कि रक्षा बंधन के अवसर पर उनका प्ले प्रसारित होगा। यह प्ले टाटा स्काई थियेटर पर उपलब्ध है।

उन्होंने कहा, नाटक में मेरे बहुत सारे रिश्ते हैं लेकिन मेरे भाई और मेरे बीच का रिश्ता सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है।

--आईएएनस

Created On :   2 Aug 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story