Tiger Shroff Birthday: बचपन में ही मिल गया था साइनिंग अमाउंट, आमिर को भी दे चुके हैं फिटनेस ट्रेनिंग
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के फ्लाइंग जट टाइगर श्रॉफ आज अपना 29 वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2 मार्च 1990 को मुम्बई में जन्मे टाइगर की पहली डेब्यू फिल्म हीरोपंती थी। अपनी पहली ही फिल्म में टाइगर ने अपनी अदाकारी से सबको अपना दीवाना बना दिया। अपने डांस और शानदार फिटनेस की वजह से बड़ों से लेकर बच्चों तक के चहेते स्टार हैं। बहुत ही शांत दिखने वाले टाइगर श्रॉफ असल में बहुत ही लेविश लाइफ जीना पसंद करते हैं।
टाइगर को कार कलेक्शन का बहुत शौक है। उनके पास कई बेहतरीन कारें है। उनके पास मर्सिडीज बेंच ई 220डी है। इस कार की कीमत 56 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर व SS Jaguar 100 विंटेज कार भी है। टाइगर 200 करोड़ की बेंगलुरु टाइगर्स फाइट टीम के को-ओनर भी है।
बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड के इस टाइगर को अकेले सोने में डर लगता है। वे हमेशा अपनी मां के साथ ही होते हैं। उन्होंने एक चैट शो में इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि वे बचपन से ही हॉलीवुड व बॉलीवुड हॉरर फिल्मों को देखते आए है। जिसकी वजह से उन्हें डर लगता है। वे हमेशा लाइट जलाकर ही सोते हैं।
टाइगर ने 3 साल तक Flexibility Motion की ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने नेशनल लेवल जिमनास्ट जिले सिंह मवई से ट्रेनिंग ली थी। टाइगर ने मार्शल आर्ट्स की भी ट्रेनिंग ली है। वे धूम 3 के लिए आमिर खान को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं। खुद को फिट रखने के लिए टाइगर सिगरेट शराब से भी दूर रहते हैं। साथ ही हफ्ते भर में अलग अलग तरह की एक्सरसाइज कर खुद को फिट रखते हैं।
अपने पांच साल के बॉलीवुड के कॅरियर में टाइगर ने सिर्फ 6 फिल्में में काम किया है। उन्होंने हीरोपंती के अलावा 'बागी', 'ए फ्लाइंग जाट', 'मुन्ना माइकल', 'बागी 2' में काम किया है। जल्द ही उनकी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' रिलीज होने वाली है।
फिल्म एक्टर जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ के बेटे का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। टाइगर की क्यूटनेस के चलते उन्हें बचपन में ही फिल्में मिलना शुरू हो गई थी। सुभाष घई ने जब टाइगर को देखा तो उनके हाथ में 101 रूपये रखे और कहा कि यह शगुन नहीं बल्कि उनका साइनिंग अमाउंट है। जब वे बड़े हो जाएंगे तो उनकी ही फिल्म से डेब्यू करेंगे।
जैसे ही बॉलीवुड में टाइगर के आने की अटकलें तेज हुई। लोग कयास लगाने लगे कि शायद टाइगर सुभाष घई की फिल्म हीरो के रीमेक में काम करें। टाइगर ने हीरोपंति से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इस फिल्म को साजिद नाडियावाला द्वारा बनाया गया था।
Created On :   2 March 2019 9:28 AM IST