"भ्रामक" से निर्माता बनीं समीक्षा भटनागर, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हुई पहली फिल्म रिलीज

By - Desk Author |7 Oct 2021 6:49 AM IST
लघु फिल्म "भ्रामक" से निर्माता बनीं समीक्षा भटनागर, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हुई पहली फिल्म रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री समीक्षा भटनागर लघु फिल्म भ्रामक से निर्माता बन गई हैं। एक निर्माता के रूप में यह उनकी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म है।

यह शॉर्ट फिल्म हंगामा प्ले पर रिलीज हुई है। थ्रिलर फिल्म में समीक्षा भटनागर और जय शंकर त्रिपाठी हैं। यह ऋषि सिंह के निर्देशन में बनी पहली फिल्म भी है। इस फिल्म से ऋषि बतौर निर्माता, छायाकार और संगीत निर्देशक के रूप में जुड़े हैं।
यह फिल्म आने वाले दिनों में कई अन्य बड़े प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। समीक्षा फिलहाल दिल्ली की रामलीला की रिहर्सल में व्यस्त हैं, जिसमें वह सीता की भूमिका निभाएंगी।
(आईएएनएस)
Created On :   7 Oct 2021 11:30 AM IST
Next Story












