सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैसू, रूही सिंह बेब सीरीज में साथ करेंगे काम
By - Bhaskar Hindi |16 Oct 2020 5:00 PM IST
सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैसू, रूही सिंह बेब सीरीज में साथ करेंगे काम
हाईलाइट
- सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैसू
- रूही सिंह बेब सीरीज में साथ करेंगे काम
मुंबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। सोशल मीडिया से प्रसिद्धी पाने वाले फैजल शेख (मिस्टर फैसू) और अभिनेत्री रूही सिंह आगामी एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज में एक साथ आने को तैयार हैं।
इंस्टाग्राम पर अल्ट बालाजी फ्रैंचाइजी बैंग बैंग: द साउंड ऑफ क्राइम के निर्मार्ताओं ने मुहूर्त शॉट की कुछ ऑन-लोकेशन तस्वीरें पोस्ट की हैं।
तस्वीर में मिस्टर फैसू बैंग बैंग का एक क्लैपबोर्ड पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं उनके सह-कलाकार ने उनके सिर पर बंदूक तानी हुईं दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, और अब एक्शन चालू। इस साल का मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर सीरीज बैंग बैंग की शूटिंग मिस्टर फैसू और रूही सिंह के साथ शुरू।
एवाईवी/एएनएम
Created On :   16 Oct 2020 10:30 PM IST
Tags
Next Story