"भाग्य लक्ष्मी" में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, ऋषि की गर्लफ्रेंड का निभाएंगी किरदार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। टेलीविजन के पॉपुलर शो "भाग्य लक्ष्मी" में एक्ट्रेस मायरा मिश्रा की एंट्री हो गई है, जिसमें वो मल्लिष्का सिंह बेदी का किरदार निभा रही है। बता दें कि, मल्लिष्का शो में ऋषि की गर्लफ्रेंड है। साथ ही एक बड़े पत्रिका प्रकाशक की बेटी है। जबकि अब तक सभी यही सोचते थे कि वह सिर्फ ऋषि की दोस्त है, लेकिन मल्लिष्का वास्तव में वही है जिसे ऋषि प्यार करते हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मायरा ने कहा कि, जब मुझे भाग्य लक्ष्मी में एक भूमिका की पेशकश की गई, तो मैं बहुत उत्साहित थी, खासकर क्योंकि यह एक बालाजी शो है जो जी टीवी पर प्रसारित होता है। मैं एक ग्रे किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूं। मुझे लगता है ग्रे किरदार मुझे अपने अभिनय कौशल को तलाशने और बढ़ाने का एक शानदार मौका देगा।
एक्ट्रेस के अनुसार, वो मल्लिष्का यानि कि अपनी किरदार जैसी नहीं है,,इसलिए ये उनके लिए बड़ी चुनौती है और उन्हें उम्मीद है कि, हर कोई उनका समर्थन करेगा और हमेशा की तरह प्यार और आशीर्वाद देगा।
Created On :   19 Sept 2021 5:53 PM IST