Indian Film Festival of Melbourne 2025: फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में लगा सितारें का मेला, अभिषेक बच्चन बने बेस्ट एक्टर, तो नीरज घेवन ने जीता डायरेक्टर का खिताब

- फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में लगा सितारें का मेल
- अभिषेक बच्चन बने बेस्ट एक्टर
- नीरज घेवन ने जीता डायरेक्टर का खिताब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न फिल्म इंंडस्ट्री का एक पॉपुलर अवॉर्ड है।14 अगस्त से इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) का आयोजन किया जा रहा है। इस अवॉर्ड फंक्शन में कई भारतीय सितारों शिरकत करने पहुंचे। बीती रात पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विनर्स की अनाउंसमेंट हुई। इसमें बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, जबकि नीरज घेवन को बेस्ट डायरेक्टर के खिताब से सम्मानित किया गया। इसके अलावा आमिर खान, जयदीप अहलावत को भी अवॉर्ड मिला है।
अभिषेक बच्चन ने जीत के बाद कहा
IFFM 2025 में अभिषेक बच्चन को उनकी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में शानदार काम करने के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब मिला। इस सम्मान को पाने के बाद एक्टर ने कहा कि ये उनके लिए एक भावुक पल है, क्योंकि उन्हें इसी मंच पर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, जहां वो तीन साल पहले आए थे। वहीं उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए अवॉर्ड मिलना, उनके लिए सबसे खास है। इसके अलावा एक्टर ने फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार का भी धन्यवाद किया।
IFFM 2025 अवार्ड विनर्स - पूरी सूची
बेस्ट फिल्म: होमबाउंड
बेस्ट डायरेक्टर: नीरज घायवन (होमबाउंड)
बेस्ट इंडी फिल्म: अंगम्मल
बेस्ट एक्टर (मेल) - फिल्म: अभिषेक बच्चन (आई वॉन्ट टू टॉक)
स्पेशल मेंशन - बेस्ट एक्टर (मेल) - फिल्म: गुगुन किगपेन (बूंग)
बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल) - फिल्म: गीता कैलासम (अंगम्मल)
बेस्ट सीरीज़: ब्लैक वारंट
बेस्ट एक्टर (मेल) - सीरीज़: जयदीप अहलावत (पाताल लोक सीज़न 2)
बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल) - सीरीज़: निमिषा सजयन (डब्बा कार्टेल)
एक्सीलेंस इन सिनेमा: आमिर खान
लीडरशिप इन सिनेमा: अरविंद स्वामी
डिसरप्टर अवार्ड: वीर दास
डाइवर्सिटी इन सिनेमा: अदिति राव हैदरी
इक्वालिटी इन सिनेमा: बाक्शो बॉन्डी
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (इंडिया): कलर पेंसिल्स - धनंजय संतोष गोरेगांवकर
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (ऑस्ट्रेलिया): ड्रिफ्टर्स - डेविड लियू
Created On :   16 Aug 2025 3:13 PM IST