- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Acer Iconia Tab iM11 भारत में...
न्यू टैबलेट: Acer Iconia Tab iM11 भारत में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट और 7400mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 23999 रुपए

- यह वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ 4G LTE को सपोर्ट करता है
- इसके साथ एक्टिव स्टाइलस पेन और स्मार्ट फ्लिप कवर भी है
- 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11.45 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की दिग्गज टेक कंपनी एसर (Acer) ने भारत में अपना नया टैबलेट आइकोनिया टैब आईएम11 (Iconia Tab iM11) लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में 11.45 इंच का 2.2K डिस्प्ले और स्टीरियो क्वाड स्पीकर सिस्टम है। टैबलेट में 7,400mAh की बैटरी है जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। Iconia Tab iM11 एक बंडल स्टाइलस और एक फ्लिप कवर के साथ आता है। यह वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ 4G LTE को सपोर्ट करता है। टैबलेट को ब्लू कलर में पेश किया गया है और इसके साथ एक्टिव स्टाइलस पेन और स्मार्ट फ्लिप कवर भी उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...
Acer Iconia Tab iM11 की भारत में कीमत और उपलब्धता
इस टैबलेट को भारत में 23,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है, जो की इसके एक मात्र कॉन्फिगरेश 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के लिए है। यह टैबलेट देश में अमेजन, फ्लिपकार्ट, एसर इंडिया वेबसाइट और एसर के एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Acer Iconia Tab iM11 के स्पेसिफिकेशन
इस टैबलेट में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11.45 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2.2K (2,200x1,440 पिक्सल) का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 450 निट्स ब्राइटनेस लेवल है। इसमें ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 14 पर चलता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB LPDDR4 रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है। टैबलेट में 256GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
Acer Iconia Tab iM11 में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 7,400mAh की बैटरी है जो 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें PureVoice तकनीक से लैस क्वाड-स्पीकर सिस्टम है। टैबलेट में एक्टिव स्टाइलस पेन सपोर्ट भी है।
Acer Iconia Tab iM11 इसमें 4G LTE सिम स्लॉट है और यह टैबलेट डुअल-बैंड वाई-फाई के साथ-साथ ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए पावर बटन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है।
Created On :   11 July 2025 3:17 PM IST