- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Boat Valour Ring 1 भारत में हार्ट...
न्यू बाट रिंग: Boat Valour Ring 1 भारत में हार्ट रेट वेरिएबिलिटी ट्रैकिंग फीचर के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेक ब्रांड बोट (Boat) ने देश में अपनी नई स्मार्ट रिंग को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम वैलर रिंग 1 (Boat Valour Ring 1) है। यह रिंग हल्के टाइटेनियम फ्रेम के साथ बनी है। यह यूजर को चौबीसों घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग, स्लीप एनालिसिस और स्ट्रेस इनसाइट्स देती है। यह एक्टिविटी ट्रैकिंग और कई स्पोर्ट्स मोड को भी सपोर्ट करती है, साथ ही लंबी बैटरी लाइफ और ड्यूरेबिलिटी पर भी फोकस करती है।
इस रिंग के लिए कंपनी एक साइजिंग किट भी देती है जिससे यूजर ऑर्डर देने से पहले घर पर अपनी उंगलियों का नाप ले सकते हैं, ताकि सही फिट पक्का हो सके। बोट का यह भी कहना है कि कस्टमर को यह वियरेबल खरीदने पर हेल्थ बेनिफिट्स पैकेज भी मिलेगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
यह भी पढ़े -Infinix Xpad Edge स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट और 8,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Boat Valour Ring 1 की भारत में कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्ट रिंग को 11,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कार्बन ब्लैक मैट फिनिश में आती है और 7 से 12 साइज में पेश की गई है। यह भारत में Amazon, Flipkart, कंपनी की वेबसाइट और कुछ चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर मिलेगी।
यह भी पढ़े -OnePlus Watch Lite वॉच 1.46-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Boat Valour Ring 1 के स्पेसिफिकेशन्स
बोट वैलर रिंग 1 को लगातार मॉनिटरिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इसे हल्के टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV) इनसाइट्स, SpO2 ट्रैकिंग, स्टेप और एक्टिविटी ट्रैकिंग, स्किन टेम्परेचर मॉनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग और VO2 मैक्स एस्टिमेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्लीप ट्रैकिंग में स्लीप-स्टेज एनालिसिस और दिन में झपकी का पता लगाना शामिल है।
रिंग 40 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को भी सपोर्ट करती है, जिसमें स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, रनिंग, साइकलिंग और वॉकिंग शामिल हैं। सारा डेटा Boat Crest कंपैनियन ऐप से एक्सेस किया जाता है, जिसका इंटरफेस अपडेटेड है। कंपनी के मुताबिक, Valour Ring 1 में लगातार ट्रैकिंग के लिए नेक्स्ट-जेनरेशन सेंसर के साथ एक एडवांस्ड चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़े -Realme Narzo 90x 5G भारत में 6.80 इंच LCD डिस्प्ले और डाइमेंसिटी 6300 SoC के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत 13,999 रुपए
Boat का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 15 दिन तक चलती है। चार्जिंग USB Type-C डॉक से होती है, और इसे फुल चार्ज होने में 90 मिनट से कम समय लगता है। ड्यूरेबिलिटी के लिए, रिंग में 5 ATM वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग है, जिसका मतलब है कि आप इसे स्विमिंग या शॉवर लेते समय पहन सकते हैं।
Created On :   19 Dec 2025 2:40 PM IST












