आगामी हैंडसेट: OnePlus 15R में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और 32-मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा मिलेगा, कंपनी ने की पुष्टि

OnePlus 15R में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और 32-मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा मिलेगा, कंपनी ने की पुष्टि
आगामी हैंडसेट में 2-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की पुष्टि की गई है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट को लेकर भी एक दावा किया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वनप्लस (OnePlus) भारत में 17 दिसंबर को अपना नया हैंडसेट वनप्लस 15आर (OnePlus 15R) लॉन्च करने वाली है। इससे पहले ही कंपनी ने इसके कुछ प्रमुख फीचर्स को कंफर्म किया है। आने वाले हैंडसेट में 2-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की पुष्टि की गई है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा से वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट को लेकर भी एक दावा किया गया है। बता दें कि, कंपनी इससे पहले डिस्प्ले और कैमरा एबिलिटी को लेकर घोषणा कर चुकी है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य डिटेल...

OnePlus 15R फ्रंट कैमरा

कंपनी ने एक प्रेस नोट में कहा, वनप्लस 15आर में "आर सीरीज डिवाइस में लगाया गया अब तक का सबसे एडवांस सेल्फी कैमरा" होगा। 32-मेगापिक्सल सेंसर में ऑटोफोकस क्षमता होने की बात सामने आई है। कहा जा सकता है कि, यह धुंधली सेल्फी को खत्म करने के लिए लेंस को ऑटोमैटिक एडजस्ट कर सकता है। इसके अलावा, वनप्लस 15R के फ्रंट कैमरे पर 4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करने वाला पहला R सीरीज हैंडसेट होने का भी दावा किया गया है।

डिस्प्ले और रियर कैमरा डिटेल

आपको बता दें कि, इससे पहले कंपनी ने बीते दिनों OnePlus 15R में दी जाने वाली डिस्प्ले और रियर कैमरा की डिटेल शेयर की थी। इसके अनुसार, वनप्लस 15R में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इसमें 450 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) की पिक्सेल घनत्व और 1,800 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस होगी। कहा जाता है कि डिस्प्ले 2 निट्स से 1,800 निट्स के बीच ब्राइटनेस रेंज को सपोर्ट करता है।

डिटेलमैक्स इंजन, जो वनप्लस 15 के साथ शुरू हुआ, वनप्लस 15आर पर भी उपलब्ध होगा। इसे अल्ट्रा क्लियर मोड, क्लियर बर्स्ट और क्लियर नाइट इंजन सहित तीन एडवांस कैमरा फीर्स का सपोर्ट करने के लिए टीज किया गया है।

परफोर्मेंस के लिए, वनप्लस 15R को स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट से लैस करेगा। दावा किया गया है कि यह इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला हैंडसेट है और इसे क्वालकॉम के साथ को-एडाप्टेड किया गया है। फोन में नई G2 वाई-फाई चिप और टच रिस्पॉन्स चिप होने की भी पुष्टि हुई है।

इसमें 7,400mAh की बैटरी होगी- जो भारत में किसी भी वनप्लस डिवाइस की अब तक की सबसे बड़ी सेल है। कंपनी का दावा है कि वह चार साल बाद भी अपनी 80 प्रतिशत क्षमता बरकरार रखेगी।

Created On :   15 Dec 2025 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story