- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy A07 का 5G वर्जन जल्द...
आगामी हैंडसेट: Samsung Galaxy A07 का 5G वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, ब्लूटूथ SIG वेबसाइट पर हुआ स्पॉट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपने लेटेस्ट हैंडसेट गैलेक्सी ए07 5जी (Samsung Galaxy A07 5G) को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (SIG) वेबसाइट पर एक नई लिस्टिंग गैलेक्सी A07 5G के जल्द आने का संकेत दे रही है। फोन का सपोर्ट पेज भी अलग-अलग इलाकों में सैमसंग वेबसाइट पर लाइव है। माना जा रहा है कि, यह आगामी हैंडसेट गैलेक्सी ए07 4G (Samsung Galaxy A07 4G) का 5G वर्जन होगा, जिसे भारत में अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य अपडेट...
Samsung Galaxy A07 का मॉडल नंबर और अन्य डिटेल
ब्लूटूथ SIG वेबसाइट पर SM-A076B/DS, SM-A076M/DS और SM-A076M मॉडल नंबर वाले एक अनअनाउंस्ड सैमसंग स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि ये मॉडल नंबर गैलेक्सी A07 5G से जुड़े हैं। वेबसाइट पर कुछ आने वाले सैमसंग स्मार्टफोन भी दिखाए गए हैं जिनके मॉडल नंबर SM-M076B/DS और SM-E076B/DS हैं। उम्मीद है कि ये गैलेक्सी M07 5G और गैलेक्सी F07 5G के होंगे।
इस बीच, सैमसंग ने US, स्पेन और न्यूजीलैंड समेत कई देशों में गैलेक्सी A07 5G के लिए सपोर्ट पेज पब्लिश किए हैं। इससे इस बात का संकेत मिलता है कि, इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। वहीं एक लीक के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी A07 5G इस महीने के आखिर में या अगले साल जनवरी की शुरुआत में, गैलेक्सी अनपैक्ड 2026 इवेंट से पहले लॉन्च होगा।
यह भी पढ़े -Huawei Mate X7 किरिन 9030 प्रो चिप और 5,300mAh की बैटरी के साथ ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां
Samsung Galaxy A07 4G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन को भारत में अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की HD+ PLS LCD डिस्पले दी गई है, जो कि 720 x 1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, 50-मेगापिक्सल का और एक 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़े -WhatsApp ने की कई नए फीचर्स की घोषणा, मिस्ड कॉल, मैसेज और इमेज एनीमेशन और बहुत कुछ मिलेगा
ये फोन एंड्रॉइड 15-आधारित वन UI 7 पर चलता है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट है। 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। धूल और पानी से बचाव के लिए इनमें IP54 रेटिंग मिलती है।
Created On :   13 Dec 2025 11:57 AM IST













