- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Honor X8d जल्द ही हो सकता है लॉन्च,...
आगामी हैंडसेट: Honor X8d जल्द ही हो सकता है लॉन्च, रिटेलर की वेबसाइट पर 108-मेगापिक्सल कैमरे के साथ हुआ लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) जल्द ही अपने स्मार्टफोन लाइनअप में लेटेस्ट एडिशन के तौर पर एक्स8 डी (Honor X8d) को लॉन्च कर सकती है। दरअसल, हाल ही में आगामी फोन को देश में एक रिटेलर की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि हैंडसेट की कीमत और सही लॉन्च डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन इसके खास स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और डिजाइन का खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य डिटेल...
Honor X8d की कॉन्फिगरेशन और कलर ऑप्शन
रिटेलर DNS की वेबसाइट पर Honor X8d को लिस्ट किया गया है, जिसके अनुसार इसे किर्गिस्तान में ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर में पेश किया जाएगा। इसे 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि चीनी स्मार्टफोन मेकर ने अभी तक फोन की कीमत और सही लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।
Honor X8d के लीक और संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो कि 1,080x2,392 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 1.07 बिलियन कलर्स, 388 ppi पिक्सल डेंसिटी और 19.9:9 आस्पेक्ट रेश्यो होगा।
Honor X8d में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और एक 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा। लिस्टिंग से पता चलता है कि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है।
यह भी पढ़े -Huawei Mate X7 किरिन 9030 प्रो चिप और 5,300mAh की बैटरी के साथ ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां
आगामी हैंडसेट में Android 15-बेस्ड MagicOS 10 मिल सकता है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6s Gen 2 चिपसेट हो सकता है, जिसमें चार परफॉर्मेंस और चार एफिशिएंसी कोर होंगे, जो 2.9GHz की पीक क्लॉक स्पीड देंगे। चिपसेट को 8GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है।
Honor X8d में 45W सुपरचार्ज वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी होगी। इसे 4G LTE, 3G, ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 5, एक USB टाइप-C पोर्ट, GLONASS, A-GPS, GPS, गैलीलियो और BeiDou के सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है। दावा है कि यह IP65 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आएगा।
Created On :   13 Dec 2025 12:55 PM IST














