- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Boat Valour Watch 1 GPS भारत में 15...
बोट वॉच: Boat Valour Watch 1 GPS भारत में 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

- यह AI-डेडिकेटेड वर्कआउट रिकग्निशन को सपोर्ट करता है
- सिंगल चार्ज करने पर 5 दिनों तक इस्तेमाल की जा सकती है
- स्मार्टवॉच में एक गोलाकार 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेक ब्रांड बोट (Boat) ने देश में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। इसका नाम बोट वैलर वॉच 1 जीपीएस (Boat Valour Watch 1 GPS) है। यह सिलिकॉन और हाइड्रोफोबिक नायलॉन स्ट्रैप ऑप्शन में उपलब्ध है। यह AI-डेडिकेटेड वर्कआउट रिकग्निशन को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि, इसमें दी गई बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 5 दिनों तक इस्तेमाल की जा सकती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...
Boat Valour Watch 1 GPS की भारत में कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टवॉच को सिलिकॉन स्ट्रैप वाले एक्टिव ब्लैक ऑप्शन को 5,999 रुपए की शुरुआती कीम में लॉन्च किया गया है। स्मार्टवॉच के फ्यूजन ब्लैक और फ्यूजन ग्रे वेरिएंट, जिनमें हाइड्रोफोबिक, पसीने और पानी से बचाने वाले नायलॉन स्ट्रैप हैं। इसकी कीमत 6,499 रुपए है। यह स्मार्टवॉच देश में बोट इंडिया वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Boat Valour Watch 1 GPS के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टवॉच में एक गोलाकार 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले है। इसे गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इसमें X2 चिपसेट दिया गया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह पिछली पीढ़ी के चिप की तुलना में 1.5 गुना तेज प्रोसेसिंग प्रदान करता है। यह कैलोरी बर्न, समय, गति और स्ट्रोक डिटेल सहित एडवांस स्विम एनालिटिक्स प्रदान करती है।
Boat Valour Watch 1 GPS में बिल्ट-इन GPS और सटीक पोजिशनिंग के लिए 6-एक्सिस मोशन सेंसर सिस्टम, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप शामिल हैं। हेल्थ और फिटनेस पर नजर रखने के लिए इसमें हार्ट रेट वैरायबिलिटी,, VO2 मैक्स, स्लीप, टेंशन, स्टेप्स स्पीड और मासिक धर्म चक्र की मॉनिटरिंग आदि मिल जाते हैं।
यह वॉच AI-डेडिकेटेड वर्कआउट आइडेंटिफिकेशन को सपोर्ट करती है और रियल-टाइम फिटनेस और रिकवरी की जानकारी प्रदान करती है। यह ब्लूटूथ 5.3 के माध्यम से ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि, यह एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ देता है। यह यह 3 ATM वाटर रेजिस्टेंस के साथ आती है।
Created On :   12 July 2025 1:03 PM IST