रोबोट वैक्यूम क्लीनर: Dreame F10 भारत में 300 मिनट के रन टाइम के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

Dreame F10 भारत में 300 मिनट के रन टाइम के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
  • इसमें 5,200mAh का बैटरी पैक दिया गया है
  • इसमें Alexa/ Google/ Siri का सपोर्ट है
  • भारत में इसकी कीमत 21,999 रुपए रखी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होम प्रोडक्ट्स वाली चीनी कंपनी ड्रीम टेक्नोलॉजी (Dream Technology) ने भारत में अपना नया रोबोट वैक्यूम क्लीनर ड्रीम एफ 10 (Dreame F10) लॉन्च ​कर दिया है। इसमें टू-इन-वैक्यूम और मॉपिंग सिस्टम दिए गए हैं। इसमें 5,200mAh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी के अनुसार, यह एक बार चार्ज करने पर 300 मिनट तक कार्य कर सकता है। इसमें Alexa/ Google/ Siri वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ-साथ कई खास फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियों के बारे में...

Dreame F10 की कीमत

इस रोबोट वैक्यूम क्लीन को भारत में 21,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। लेकिन इसे 12 से 14 जुलाई के बीच में आयोजित होने वाले अमेजन प्राइम सेल के दौरान 2,000 रुपए कम यानी 19,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Dreame F10 के स्पेसिफिकेशन

यह एक 2-इन-1 रोबोट क्लीनर है, जो वैक्यूम और मॉपिंग दोनों करता है। कंपनी के ट्रेडमार्क किए गए Vormax वैक्यूम क्लीनर को 13,000Pa की सक्शन पावर मिलती है। कंपनी के अनुसार, इस प्राइस सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा सक्शन पावर वाला वैक्यूम क्लीनर है।

कंपनी के अनुसार, इस वैक्यूम क्लीनर में Smart Pathfinder नेविगेशन टेक्नोलॉजी और cliff सेंसर्स दिए गए हैं, जो कि वैक्यूम क्लीनर को गिरने या टकराने से बचाता है। ये रोबोट वैक्यूम कालीन की मोटाई के आधार पर ऑटोमैटिक अपनी सक्शन पावर को एडजस्ट कर सकता है।

Dreame F10 रोबोट वैक्यूम को स्मार्ट पाथफाइंडर तकनीक के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें Alexa/Google/Siri वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ-साथ कई खास फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा रोबोट वैक्यूम क्लीनर को Dreame App के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है।

वैक्यूम क्लीनर में 5,200mAh का बैटरी पैक मिलता है, जिससे यह एक चार्ज पर 270 मीटर तक कवर करते हुए, 300 मिनट तक अपना कार्य कर सकता है। वैक्यूम क्लीनर ऑटोमैटिक से खुद को डॉक कर सकता है जब यह बिजली पर कम चल रहा होता है। खुद को रिचार्ज करने के बाद, यह फर्श की सफाई करता रहेगा।

रोबोट वैक्यूम क्लीनर में बाल, गंदगी और अन्य महीन धूल कणों की सफाई के लिए 570 मिलीलीटर धूल बॉक्स भी है। इसमें तीन लेवल की वाटर फ्लो सेटिंग का फीचर के साथ 235 मीटर पानी की टंकी भी मिलती है।

Created On :   10 July 2025 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story