आगामी हैंडसेट: Honor Magic 8 Mini जल्दी हो सकता है लॉन्च, मिल सकता है डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट और 6.31-इंच डिस्प्ले

Honor Magic 8 Mini जल्दी हो सकता है लॉन्च, मिल सकता है डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट और 6.31-इंच डिस्प्ले
चीन की टेक कंपनी Honor)जल्द ही Magic 8 Mini नाम से बाजार में नया स्मार्टफोन ला सकती है। इसमें काफी छोटे फॉर्म फैक्टर के अंदर फ्लैगशिप-लेवल की परफॉर्मेंस हो सकती है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज मैजिक 8 (Magic 8) को लॉन्च किया था। इसमें कुल दो मॉडल ऑनर मैजिक 8 (Honor Magic 8) और मैजिक 8 प्रो (Magic 8 Pro) शामिल हैं। वहीं अब खबर है कि, कंपनी जल्द ही इस लाइनअप में एक और मॉडल को शामिल कर सकती है। हाल ही में इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि, इसे ऑनर मैजिक 8 मिनी (Magic 8 Mini) नाम से बाजार में लाया जा सकता है। आइए जानते हैं इस आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य डिटेल...

Honor Magic 8 Mini नाम से आ सकता है हैंडसेट

टिपस्टर Digital Chat Station (चीनी से अनुवादित), ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर आने वाले “अल्ट्रा-थिन” सीरीज फान के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स लीक किए हैं। GSMArena की रिपोर्ट के अनुसार, इस हैंडसेट को Honor Magic 8 Mini के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने अभी तक कथित कॉम्पैक्ट Magic 8 सीरीज हैंडसेट के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है।

Honor Magic 8 Mini की लीक स्पेसिफिकेशन्स

कहा जा रहा है कि Honor Magic 8 Mini में हाल ही में लॉन्च हुआ फ्लैगशिप 3nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट होगा। इससे पता चलता है कि Magic 8 Mini में भी काफी छोटे फॉर्म फैक्टर के अंदर फ्लैगशिप-लेवल की परफॉर्मेंस हो सकती है।

इसमें फ्लैट पैनल के साथ 6.31 इंच 1.5K LTPO डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जिसे 1/1.5-इंच सेंसर वाले 50-मेगापिक्सल कैमरे में "डाउनग्रेड" (चीनी से अनुवादित) भी किया जा सकता है। लीक के अनुसार, हैंडसेट में टेलीफोटो सेंसर भी हो सकता है।

टिपस्टर के मुताबिक, फोन में 5,370mAh की बैटरी होगी, जिसे 5,500mAh के तौर पर मार्केट में उतारा जा सकता है। Honor Magic 8 Mini की मोटाई 5mm से 6mm बताई जा रही है, जो इसे Magic 8 Pro और Magic 8 दोनों से पतला बना देगा। स्टैंडर्ड मॉडल की मोटाई 7.95mm है, जबकि Pro मॉडल की मोटाई 8.32mm है।

Created On :   21 Nov 2025 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story