- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo Find X9 Pro भारत में हुआ...
न्यू हैंडसेट: Oppo Find X9 Pro भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 200-मेगापिक्सल कैमरा और 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो ने भारत में अपनी Find X9 सीरीज से पर्दा उठा दिया। कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन- ओप्पो फाइंड X9 और ओप्पो फाइंड X9 प्रो- लॉन्च किए। यह सीरीज हैसलब्लैड को-इंजीनियर्ड नई पीढ़ी के कैमरा सिस्टम से लैस है और लंबी बैटरी लाइफ, पावरफुल परफॉर्मेंस और स्मूथ, स्मार्ट ColorOS 16 के जरिए ऑल-राउंड एक्सपीरियंस देने का दावा करती है।
ओप्पो फाइंड X9 और ओप्पो फाइंड X9 प्रो दोनों ही देश में ओप्पो ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं ओप्पो फाइंड X9 और ओप्पो फाइंड X9 प्रो की कीमत, फीचर्स, उपलब्धता...
यह भी पढ़े -Oppo Find X9 भारत में डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट और 7025mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
Oppo Find X9 Pro की कीमत, ऑफर और उपलब्धता
Oppo Find X9 Pro के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपए है। स्मार्टफोन भारत में Oppo के ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ Amazon और Flipkart जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। Find X9 Pro सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल रंग में उपलब्ध है।
यह भी पढ़े -Asus ProArt P16 भारत में Ryzen AI 9 HX 370 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
Oppo Find X9 Pro के फीचर
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और लगभग 3,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाला 6.78-इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले है। Oppo Find X9 Pro भी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट पर चलता है और इसमें 16GB तक रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज है।
यह भी पढ़े -Oppo Enco Buds 3 Pro+ भारत में 43 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खासियतें
प्रो मॉडल में ज्यादा उन्नत कैमरा सिस्टम है जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और बेहतर जूम क्षमता के लिए 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए, डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Created On :   19 Nov 2025 6:01 PM IST












