- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Itel Super Guru 4G Max भारत में 3...
न्यू फीचर फोन: Itel Super Guru 4G Max भारत में 3 इंच डिस्प्ले और बिल्ट-इन AI वॉइस असिस्टेंट के साथ लॉन्च

- भारत में 2,099 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है
- ब्लैक, ब्लू और शैंपेन गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया है
- सुपर गुरु 4G मैक्स में 3 इंच की रेक्टेंगल डिस्प्ले दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी आईटेल (iTel) ने भारत में अपना नया फीचर फोन सुपर गुरु 4 जी मैक्स (Super Guru 4G Max) लॉन्च कर दिया है। खास बात यह कि, फोन AI फीचर्स और बिल्ट-इन AI वॉइस असिस्टेंट के साथ आता है। यह 13 भारतीय भाषाओं के साथ-साथ किंग वॉइस फीचर को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि, इस हैंडसेट में अपनी कैटेगिरी का सबसे बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी स्क्रीन 3 इंच की है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...
Itel Super Guru 4G Max की भारत में कीमत और उपलब्धता
आईटेल सुपर गुरु 4 जी मैक्स को भारत में 2,099 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह हैंडसेट वर्तमान में देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे ब्लैक, ब्लू और शैंपेन गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Itel Super Guru 4G Max के स्पेसिफिकेशन
आईटेल सुपर गुरु 4G मैक्स में 3 इंच की रेक्टेंगल डिस्प्ले दी गई है। इसमें पीछे की तरफ QVGA कैमरा है। यह बिल्ट-इन AI असिस्टेंट के साथ आता है, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में वॉइस कमांड सपोर्ट करता है। इस AI असिस्टेंट का इस्तेमाल कॉल करने, अलार्म सेट करने, मैसेज भेजने या पढ़ने, या कैमरा खोलने के लिए भी किया जा सकता है। यूजर्स इसका इस्तेमाल बिना कीपैड नेविगेशन के, वॉइस कमांड से म्यूजिक या वीडियो चलाने और FM रेडियो चालू करने के लिए भी कर सकते हैं।
इस फीचर फोन पावर बैकअप के लिए 2,000mAh की बैटरी है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि, यह एक बार चार्ज करने पर 22 घंटे तक का कॉल टाइम देता है। यह डुअल-सिम कनेक्टिविटी, FM रेडियो और USB टाइप-C पोर्ट को सपोर्ट करता है।
सुपर गुरु 4G मैक्स में आइकॉन के साथ 2,000 कॉन्टैक्ट्स तक स्टोर किए जा सकते हैं। यह 64GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोनन में वीडियो और ऑडियो प्लेयर के साथ-साथ कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प भी है।
आईटेल का कहना है कि, Itel Super Guru 4G Max में एक टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल भी दिया गया है जो हिंदी और इंग्लिश में मैसेज को पढ़कर सुना सकता है। ये फीचर फोन कुल 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है जिनमें हिंदी, इंग्लिश, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, मराठी, गुजराती, बंगाली, उड़िया, असमिया और उर्दू शामिल हैं।
Created On :   24 July 2025 12:08 PM IST