न्यू सीएमएफ वॉच: CMF Watch 3 Pro ब्लूटूथ कॉलिंग, जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स और और 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, कीमत और खासियतें

CMF Watch 3 Pro ब्लूटूथ कॉलिंग, जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स और और 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, कीमत और खासियतें
  • इसमें 1.43-इंच गोलाकार AMOLED स्क्रीन मिलती है
  • इसमें IP68-रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड है
  • कस्टमाइजेबल वॉच फेस स्टूडियो को सपोर्ट करती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता नथिंग (Nothing) टेक्नोलॉजी लिमिटेड की सब ब्रांड सीएमएफ (CMF) ने भारत में चुनिंदा वैश्विक बाजारों में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम वॉच 3 प्रो (CMF Watch 3 Pro) है, जो कि 1.43-इंच गोलाकार AMOLED स्क्रीन के साथ आती है। इसमें मेटल का मिडिल फ्रेम और IP68-रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड है। यह AI-डेडिकेट हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स और ChatGPT एक्सेस से लैस है। यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग, जेस्चर कंट्रोल और कस्टमाइजेबल वॉच फेस स्टूडियो को भी सपोर्ट करती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

CMF Watch 3 Pro की कीमत और कलर ऑप्शन

CMF Watch 3 Pro की इटली में कीमत EUR 99 (लगभग 10,000 रुपए) है, जबकि जापान में इस स्मार्टवॉच की कीमत JPY 13,800 (लगभग 8,100 रुपए) है। इस वॉच को डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं भारत में इसे लॉन्च किए जाने संबं​धी कोई जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है।

CMF Watch 3 Pro के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टवॉच में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.43 इंच की गोल AMOLED डिस्प्ले है, जो कि 466x466 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 670 निट्स तक की ब्राइटनेस है। वॉच 120 से ज्यादा वॉच फेस को सपोर्ट करती है, जिसमें कस्टमाइज करने योग्य विकल्प भी शामिल हैं।

यह बेहतर हार्ट रेट मॉनिटरिंग और एडवांस्ड स्लीप साइकल ट्रैकिंग प्रदान करती है। यह वॉच ब्लड ऑक्सीजन लेवल, टेंशन लेवल और मासिक धर्म चक्र को ट्रैक करने में भी मदद करती है। वॉच नथिंग एक्स ऐप के साथ कंपेटेबल है, जिससे यूजर्स म्यूजिक प्लेबैक, कैमरा शटर को कंट्रोल करने, फिटनेस अपडेट और बहुत कुछ प्रदान करने की अनुमति देता है।

यह वॉच जेस्चर कंट्रोल को सपोर्ट करती है, जहां कलाई की अलग-अलग हरकतों कुछ एक्शंस को ट्रिगर कर सकती हैं। यह ब्लूटूथ कॉलिंग, ब्लूटूथ 5.3 और डुअल-बैंड GPS कनेक्टिविटी प्रदान करती है। इस वियरेबल में 3D एनिमेटेड वार्म-अप गाइड, गाइडेड ब्रीदिंग एक्सरसाइज और चैटGPT एक्सेस भी शामिल है।

सीएमएफ वॉच 3 प्रो में 350mAh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह सामान्य इस्तेमाल में एक बार चार्ज करने पर 13 दिनों तक चलती है। वहीं ज्यादा इस्तेमाल पर, यह वॉच 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है, और AOD सक्षम होने पर, यह चार दिनों तक चल सकती है। इस वॉच को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग मिली है।

Created On :   23 July 2025 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story