आगामी ईयरबड्स: Samsung Galaxy Buds 3 FE जल्द ही हो सकता है लॉन्च, डिजाइन रेंडर हुए लीक

Samsung Galaxy Buds 3 FE जल्द ही हो सकता है लॉन्च, डिजाइन रेंडर हुए लीक
  • ईयरबड्स का एक डिजाइन रेंडर सामने आया है
  • बड्स 3 प्रो हेडसेट जैसा डिजाइन देखा गया है
  • आगामी ईयरबड्स की कीमत भी कम रह सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपने लेटेस्ट ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स गैलेक्सी बड्स 3 एफई (Galaxy Buds 3 FE) को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में एक टिप्सटर ने गैलेक्सी बड्स 3 FE ईयरबड्स का एक डिजाइन रेंडर शेयर किया है। लीक हुए रेंडर से पता चलता है कि इस डिवाइस में मौजूदा गैलेक्सी बड्स 3 प्रो हेडसेट जैसा डिजाइन देखने को मिलेगा। खास बात यह कि, आगामी ईयरबड्स में गैलेक्सी बड्स 3 ईयरबड्स के मुख्य फीचर्स भी बरकरार रहेंगे, जबकि इनकी कीमत भी कम होगी।

Samsung Galaxy Buds 3 FE का डिजाइन रेंडर लीक

टिपस्टर इवान ब्लास (@evleaks) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 FE का डिजाइन रेंडर शेयर किया है। हालांकि, इस लेख के लिखे जाने तक, X से तस्वीर हटा दी गई थी। लीक हुए रेंडर को हटाए जाने से पहले 9to5 Google की एक रिपोर्ट में शामिल किया गया था। इस तस्वीर में दिख रहे कथित ईयरबड्स का डिजाइन हमें गैलेक्सी बड्स 3 प्रो की तरह नजर आता है।

गैलेक्सी बड्स 3 FE का लीक हुआ रेंडर व्हाइट कलर में दिखाई देता है। इसे देखने पर मालूम होता है कि, इनमें सिलिकॉन ईयरटिप्स दिए गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 FE, गैलेक्सी बड्स 3 का एक किफसयती वेरिएंट होने की उम्मीद है।

Galaxy Buds 3 के स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी बड्स 3 में वन-वे 11 mm डायनेमिक ड्राइवर है। इनमें तीन माइक्रोफोन और वॉयस पिकअप यूनिट्स मिलती हैं। इसके अलावा ईयरबड्स एडेप्टिव EQ और एडेप्टिव ANC से लैस हैं। Galaxy Buds 3 सीरीज के कनेक्टिविटी ऑप्शन में AAC, SBC, SSC, HiFi और SSC UHQ कोडेक्स के सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5.4 फीचर है।

गैलेक्सी बड्स 3 ईयरबड्स के बारे में दावा किया गया है कि वे केस के साथ 30 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ देते हैं। ईयरबड्स को IP57 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षा मिली है।

Created On :   22 July 2025 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story