LG Essential Series: LG ने पेश की एसेंशियल सीरीज, रेफ्रिजरेटर से लेकर वॉशिंग मशीन सहित कई प्रोडक्ट्स हैं शामिल

LG ने पेश की एसेंशियल सीरीज, रेफ्रिजरेटर से लेकर वॉशिंग मशीन सहित कई प्रोडक्ट्स हैं शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड (LG Electronics India Limited) ने भारत में त्योहारी सीजन को देखते हुए नई होम अप्लायंसेज रेंज के तहत एसेंशियल सीरीज (Essential Series) को पेश किया है। खास बात यह कि, इस सीरीज को 1,200 से ज्यादा भारतीय परिवारों से बातचीत करने के बाद तैयार किया गया है, जिससे अलग-अलग इलाकों में लोगों की जरूरतों और परिस्थितियों को समझा जा सके।

LG एसेंशियल सीरीज में चार प्रमुख अप्लायंसेस शामिल हैं

- फ्रोस्ट-फ्री तकनीक और बड़े वेजिटेबल स्टोरेज वाला डबल डोर रेफ्रिजरेटर

- धूल, नमी और कम जलदाब जैसी स्थानीय परिस्थितियों का सामना करने वाला फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन

- एनर्जी मैनेजर+ और डाइट मोड+ के साथ ऊर्जा खपत कम करने वाला रूम एयर कंडीशनर

- भारतीय ऑटो कुक मेन्यू, एयर फ्राय और कंवेक्शन मोड वाला कन्वर्टिबल ओवन

डबल डोर रेफ्रिजरेटर

नई डबल-डोर फ्रिज में फ्रॉस्ट-फ्री टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे मैनुअल डीफ्रॉस्टिंग की जरूरत नहीं रहती। इसका स्मार्ट मोड मौसमी बदलावों के अनुसार अपने आप कूलिंग एडजस्ट करता है। इसमें 20% ज्यादा वेजिटेबल स्टोरेज स्पेस दिया गया है। यह बड़े परिवारों में अधिक सब्जी और फल को स्टोर कर सकता है।

फुली ऑटोमैटिक टॉप लोडर वॉशिंग मशीन

यह वॉशिंग मशीन खासतौर पर भारतीय पानी की स्थिति को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें लो प्रेशर फिल टेक्नोलॉजी दी गई है, जो लो वॉटर प्रेशर में भी जबरदस्त काम करती है। इसका प्रोशील्ड मोटर बीएमसी (बल्क मोल्डिंग कंपाउंड) कवर के साथ धूल, कीट और नमी से एक्स्ट्रा सुरक्षा प्रदान करता है।

रूम एयर कंडीशनर

इसे खास तौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें बिजली के बिल की चिंता सताती है। इसमें Energy Manager+ फीचर दिया गया है, जिससे यूजर अपनी पावर खपत ट्रैक और कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें एक Diet Mode+ फीचर भी दिया है। यह ठंडक को थोड़ा कम करते हुए बिजली बचाता है।

कन्वर्टिबल ओवन

यह ओवन लोकल व्यंजनों जैसे घी, पनीर और दाल के लिए कस्टमाइज्ड ऑटो कुक मेन्यू के साथ आता है। एयर फ्राय और कंवेक्शन मोड से लैस, यह एयर फ्राय और कन्वेक्शन कुकिंग को सपोर्ट करता है।

एलजी इंडिया के प्रेसिडेंट का बयान

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष होंग जू जॉन ने कहा, “LG एसेंशियल सीरीज LGEIL की सफल सार्वजनिक सूचीबद्धता के बाद भारतीय उपभोक्ताओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का नया अध्याय है। हजारों घरों से मिली जानकारी के आधार पर जमीनी स्तर से तैयार की गई यह सीरीज प्रीमियम डिजाइन और रोजमर्रा की विश्वसनीयता का मेल है।

Created On :   17 Oct 2025 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story