- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo X300 सीरीज में भारत में जल्द...
आगामी स्मार्टफोन सीरीज: Vivo X300 सीरीज में भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, टाइमलाइन हुई लीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वीवो (Vivo) ने घरेलू बाजार में इस महीने की शुरुआत में नई एक्स 300 सीरीज (X300 Series) को लॉन्च किया था। जिसके तहत कुल दो मॉडल स्टैंडर्ड और एक्स 300 प्रो (X300 Pro) को बाजार में उतारा था। वहीं अब एक लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। दोनों मॉडल भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) डेटाबेस पर स्पॉट किए गए हैं।
आपको बता दें कि, इससे पहले इन स्मार्टफोन्स को UAE की TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था, जो इनके ग्लोबल लॉन्च का संकेत देती है। फिलहाल, जानते हैं भारत में कब तक होगा लॉन्च और क्या है इसको लेकर लीक रिपोर्ट...
यह भी पढ़े -OnePlus Pad 2 इस महीने के अंत में होगा लॉन्च, मिलेगी 9510mAh बैटरी और डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर
Vivo X300 Series की भारत में लीक लॉन्च टाइमलाइन
टिपस्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) के हवाले से Smartprix की एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X300 सीरीज, जिसमें बेस मॉडल Vivo X300 और X300 Pro शामिल हैं, दिसंबर के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च की जा सकती है। स्मार्टफोन निर्माता आने वाले हफ्तों में लॉन्च की सटीक डेट की घोषणा कर सकती है।
हालांकि कंपनी ने अभी तक Vivo X300 सीरीज के भारत में आने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन हैंडसेट की हालिया BIS लिस्टिंग से देश में इनके जल्द ही लॉन्च होने के संकेत मिलते हैं।
यह भी पढ़े -Huawei Nova 14 Vitality Edition 5,500mAh बैटरी और 50-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च: कीमत और स्पेसिफिकेशन
चीनी वर्जन के समान हो सकते हैं भारतीय वर्जन
रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X300 और स्टैंडर्ड Vivo X300 Pro के भारतीय वर्जन अपने चीनी वर्जन के समान होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी इनकी बैटरी क्षमता में बदलाव कर सकती है।
आपको बता दें कि, Vivo X300 में 6,040mAh की बैटरी दी गई है। जबकि, प्रो वेरिएंट में थोड़ी बड़ी 6,510mAh की बैटरी है। दोनों ही 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।
इस सीरीज के प्रमुख हैंडसेट Vivo X300 Pro वेरिएंट की बात करें तो इसमें 6.78-इंच की 1.5K BOE Q10+ LTPO OLED डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट पर चलता है। फोन IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है।
यह भी पढ़े -Red Magic 11 Pro Series स्नैपड्रैगन एलीट जेनरेशन 5 और लिक्विड कूलिंग के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
इसमें Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-828 मुख्य सेंसर, 50-मेगापिक्सल का Samsung JN1 अल्ट्रावाइड लेंस और OIS के साथ 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है, जो V3+ और Vs1 इमेजिंग चिप्स द्वारा सपोर्ट है।
Created On :   23 Oct 2025 7:36 PM IST