आगामी हैंडसेट: Moto G36 प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ TENAA पर हुआ लिस्ट, मिल सकती है 6790mAh की बैटरी और 6.72 इंच डिस्प्ले

Moto G36 प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ TENAA पर हुआ लिस्ट, मिल सकती है 6790mAh की बैटरी और 6.72 इंच डिस्प्ले
  • Moto G36 में 6.72-इंच की TFT डिस्प्ले मिल सकती है
  • इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है
  • पावर बैकअप के लिए 6,790mAh की बैटरी मिल सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपना नया हैंडसेट मोटो जी36 (Moto G36) लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस आगामी स्मार्टफोन को नियामक की वेबसाइट पर देखा गया है। इसे चीनी रेगुलेटरी अथॉरिटी TENAA ने फोन की कुछ तस्वीरों और स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि Moto G36 में 6.72-इंच की डिस्प्ले और 6,790mAh की बैटरी होगी।

माना जा रहा है कि, यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Moto G35 के अपग्रेड के तौर पर आ सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस आगामी हैंडसेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य डिटेल...

Moto G36 के संभावित स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला के इस आगामी स्मार्टफोन को XT2533-4 मॉडल नंबर के साथ चीन में TENAA द्वारा सर्टिफाइड किया गया है। इस हैंडसेट को Moto G36 नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लिस्टिंग के अनुसार, Moto G36 में 6.72-इंच की TFT डिस्प्ले मिल सकती है, जो कि 1,080×2,400 पिक्सल का रेजोल्यूशन प्रदान करेगी।

Moto G36 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी शूटर होगा। इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है।

इस हैंडसेट को 2.4GHz बेस कोर फ्रीक्वेंसी वाले ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में 4GB, 8GB, 12GB और 16GB रैम विकल्पों और 64GB, 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आने की उम्मीद जताई गई है।

इसमें 6,790mAh की बैटरी होने की बात कही गई है, मोटोरोला इसे 7,000mAh की बैटरी के रूप में लॉन्च कर सकता है। सर्टिफिकेशन से Moto G36 को पर्पल कलर में दिखाया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिए जाने की संभावना है।

Created On :   17 Sept 2025 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story