दुनिया का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला लैपटॉप हुआ लॉन्च

First Snapdragon 850-Powered Laptop With 25 Hours Battery Life
दुनिया का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला लैपटॉप हुआ लॉन्च
दुनिया का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला लैपटॉप हुआ लॉन्च

डिजिटल डेस्क, बर्लिन। चीनी कंपनी लेनोवो ने दुनिया का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला लैपटॉप Lenovo Yoga C630 WOS लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने योगा सीरीज के तहत यह लैपटॉप जर्मनी की राजधानी बर्लिन में चल रहे IFA 2018 इवेंट के दौरान लॉन्च किया। यह लैपटॉप स्टैंडर्ड विंडोज सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करता है। लैपटॉप 12.5 मिलीमीटर पतला है और इसका वजन 1.2 किग्रा. है।

इस लैपटॉप को योगा के पुराने मॉडल की तरह लैपटॉप और टेबलेट दोनों में परिवर्तित किया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है यह लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे तक का बैटरी बैकप देगा। क्वालकॉम के नए मोबाईल प्लेटफार्म पर काम करने वाला यह लैपटॉप बेहतर परफोर्मेंस देता है। इसकी शुरुआती कीमत 999 यूरो (करीब 82 हजार रुपए ) है जो इस साल के अंत तक यूरोप सहित दुनिया के अन्य देशों में मिलेगा। हालांकि भारत में ये कब तक लॉन्च होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

डिस्प्ले
लेनोवो के इस लैपटॉप में 13.3 इंच की फुल टच आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, जो 1920X1080 का रिजॉल्यूशन देती है। उपयोगकर्ता लेनोवो पेन के माध्यम से विंडोज इंक फीचर का उपयोग भी कर सकता है।

प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 850 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस लैपटॉप में विंडोज 10 एस ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें इंटेग्रेटेड स्नैपड्रैगन एक्स20 LTE-A मॉडम दिया गया है, जो एलटीई एडवांस प्रो मोड पर 1.2 गीगाबिट/सेकंड तक की स्पीड प्रदान करेगा। जिससे 1.2 जीबी प्रति सेकंड और अपलोड स्पीड 150 एमबी प्रति सेकंड मिलेगी।

रैम- मेमोरी
लेनेवो योगा C630 WOS  4 जीबी और 8 जीबी रैम में उपलब्ध होगा, जिसकी स्टोरज क्षमता 128जीबी और 256 जीबी है।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वार्ई—फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और स्टीरियो स्पीकर्स के अलावा 2 यूएसबी, टाइप-सी पोर्ट, 1 हेडफोन जैक दिया गया है। 

Created On :   31 Aug 2018 6:17 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story