16 जुलाई से शुरू हो रही है Flipkart Big Shopping Days सेल

Flipkart Big Shopping Days Sale will start on July 16 and go on till July 19.
16 जुलाई से शुरू हो रही है Flipkart Big Shopping Days सेल
16 जुलाई से शुरू हो रही है Flipkart Big Shopping Days सेल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart ने Big Shopping Days सेल का ऐलान किया है। 16 जुलाई को शाम 4 बजे से शुरू हो रही ये सेल 19 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में सैंमसंग, गूगल, वीवो समेत दूसरे ब्रांड के स्मार्टफोन कम दर पर मिलेंगे। सेल के दौरान Google Pixel 2 के 128 GB वेरिएंट को 42,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की कीमत वैसे 70 हजार रुपये है। इस मौके पर ज्यादातर स्मार्टफोन के साथ एक्सचेंज ऑफर और बायबैक गारंटी भी मिलेगी। इसके साथ ही Apple Watch Series 3, iPhone X, iPad 6th gen और एसर प्रीडेटर गेमिंग लैपटॉप को भी इस सेल में सस्ते दामों पर खरीदने का मौका मिलेगा।

 

Image result for Flipkart Big Shopping Days

 

सेल में SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पुराने फोन एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दे रहा है और 8,000 रुपये कैशबैक भी मौजूद है। इस फोन को खरीदने पर 37,000 रुपये की बायबैक गारंटी है। Vivo V7+ के 64 जीबी वेरिएंट को 2,000 रुपये सस्ते में बेचा जाएगा। यह 19,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं 19,999 रुपये एमआरपी वाले Honor 9i को 14,999 रुपये में बेचा जाएगा। बजट स्मार्टफोन Panasonic P65 को 3,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी है कि सेल के दौरान कई ऑईफोन मॉडल ऑफर के साथ उपलब्ध होंगे।

 

Image result for Flipkart Big Shopping Days

 

इस खास मौके पर Infinix अपने HOT 6 PRO को लॉन्च करने जा रही है। फोन को 7,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की बिक्री 17 जुलाई को मध्यरात्रि से शुरू होगी। Flipkart Big Shopping Days सेल में आप अपने किसी भी पुराने फोन को एक्सचेंज करके कम से कम 500 रुपये की छूट जरूर पाएंगे। इसके अलावा बिना ब्याज वाले EMI का भी विकल्प है। Big Shopping Days सेल के दौरान चारों दिन रश आवर डील्स उपलब्ध होंगे। इस सेल के दौरान आप एसर का गेमिंग लैपटॉप भी सिर्फ 63,990 रुपये में खरीद सकेंगे। जिसकी MRP 89990 रुपये है।Google Home और Chromecast को एक्सक्लूसिव डील में उपलब्ध कराने की बात कही गई है। हालांकि, ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

 

Created On :   13 July 2018 6:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story