लॉन्च होने से पहले अमेजन पर लिस्ट हुए Huawei P20 Pro, P20 Lite

Huawei P20 Pro, P20 Lite Listed on Amazon India Ahead of April 24 Launch
लॉन्च होने से पहले अमेजन पर लिस्ट हुए Huawei P20 Pro, P20 Lite
लॉन्च होने से पहले अमेजन पर लिस्ट हुए Huawei P20 Pro, P20 Lite

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुवावे के लेटेस्ट फ्लैगशिप पी20 सीरीज के स्मार्टफोन पिछले महीने एक इवेंट में पेरिस में लॉन्च किए गए थे। अब इन हैंडसेट को भारत लाने की तैयारी हो रही है। टीजर और मीडिया इनवाइट तो यही इशारा करते हैं कि Huawei P20 रेंज के स्मार्टफोन 24 अप्रैल को लॉन्च होंगे। अब अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर एक वेबपेज लाइव हुआ है जिसमें Huawei P20 Pro और Huawei P20 Lite को "coming soon" के साथ लिस्ट किया गया है। चौंकाने वाली बात है कि हुवावे पी20 को लिस्ट नहीं किया गया है। इन हैंडसेट की कीमत क्या होगी और इन्हें मार्केट में कब तक उपलब्ध कराया जाएगा? इन सवालों के जवाब तो 24 अप्रैल को ही मिल पाएंगे। इन हैंडसेट के एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर बेचे जाने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।
 

Huawei P20 Pro, P20 Lite लॉन्च होने से पहले अमेज़न इंडिया पर लिस्ट

 

Huawei P20 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर

Huawei P20 Pro डुअल सिम स्मार्टफोन हैं जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलता है। इसमें गूगल एआरकोर के लिए सपोर्ट मौज़ूद है और ये कस्टमाइज़ गूगल असिस्टेंट के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। हुवावे पी20 प्रो 6 जीबी रैम के साथ आएगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन 460 डिग्री फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। इसके बारे में 0.6 सेकेंड में हैंडसेट को अनलॉक करने का दावा है।

 

Image result for Huawei P20 Pro

 

Huawei P20 Pro में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2240 पिक्सल) ओलेड फुलव्यू डिस्प्ले है। फोन के फ्रंट पैनल पर आईफोन X जैसा नॉच है। हुवावे ने बताया है कि Huawei P20 Pro को आईपी67 की रेटिंग मिली है और इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है। हैंडसेट की बैटरी हुवावे सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


हुवावे पी20 प्रो में पिछले हिस्से पर दो नहीं, तीन कैमरे हैं। सबसे ऊपर 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह 3X ऑप्टिकल ज़ूम वाला लाइका टेलीफोटो लेंस हैं। दूसरा, 40 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर है। वहीं, तीसरा 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

Created On :   21 April 2018 5:52 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story