Apple: iPhone 12 सीरीज 13 अक्टूबर को होगी लॉन्च,यहां देखें लाइव इवेंट

iPhone 12 series will be launch on October 13, see live event here
Apple: iPhone 12 सीरीज 13 अक्टूबर को होगी लॉन्च,यहां देखें लाइव इवेंट
Apple: iPhone 12 सीरीज 13 अक्टूबर को होगी लॉन्च,यहां देखें लाइव इवेंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी Apple (एपल) के iPhone 12 का इंतजार खत्म होने जा रहा है। दरअसल, कंपनी ने अपने आगामी इवेंट को लेकर मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। जिसके अनुसार कंपनी 13 अक्टूबर को इवेंट आयोजित करने जा रही है। इस इवेंट में नए आईफोन यानी iPhone 12 सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसकी पुष्टी मीडिया इनवाइट में नहीं की है। 

एपल ने अपने इस इवेंट को Hi, Speed नाम दिया है। इवेंट का लोगो गोलाकार बनाया गया है। Hi Speed से 5G iPhone की उम्मीद की जा रही है। इस हाई स्पीड इवेंट का आयोजन 13 अक्टूबर को रात 10.30 बजे से होगा।

Infinix Hot 10 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें है 5200mAh बैटरी

यहां देखें लाइव
यह इवेंट यूनाइटेड स्टेट के कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित Apple के कॉर्पोरेट हेडक्वॉर्टर Apple Park में होगा। Apple के लाइव इवेंट को कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। बता दें कि हर साल सितंबर माह में आयोजित होने वाले apple इवेंट में देरी का कारण कोविड-19 महामारी है।

ये डिवाइस हो सकते हैं लॉन्च
इस लॉन्चिंग इवेंट में iPhone 12 सीरीज के अलावा ओवर इयर हेडफोन समेत कई तरह की डिवाइस को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी Apple इवेंट में लॉन्च होने वाली डिवाइस के बारे में कोई जानकारी कंपनी द्वारा नहीं ​दी गई है।

Samsung Galaxy Tab A7 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, जानें कीमत और ऑफर

5G टेक्नोलॉजी
लीक रिपोर्ट की मानें तो इस इवेंट में iPhone 12 सीरीज के तहत iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे। iPhone 12 लाइनअप को नई डिजाइन के साथ स्क्वॉयर्ड ऑफ एज और 5G टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है। यह सभी स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ आएंगे। 

कीमत
कीमत की बात करें तो आईफोन फैंस के लिए अच्छी खबर है। लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 12 सीरीज iPhone 11 के मुकाबले सस्ती होगी। इसकी कीमत $699 से $749 के बीच यानी 51,300 से 55,000 के बीच होगी। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि केवल iPhone 12 Pro Max में ही 5G का सपोर्ट मिलेगा।

Created On :   7 Oct 2020 5:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story