Oppo F11 Pro का 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट हुआ उपलब्ध

Oppo F11 Pro New variant 6GB of RAM and 128GB Storage available
Oppo F11 Pro का 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट हुआ उपलब्ध
Oppo F11 Pro का 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट हुआ उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में Oppo F11 Pro को मार्च माह की शुरुआत में लॉन्च किया था। हाल ही में इसका नया वेरियंट पेश कर दिया है। इसके नए वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 25,990 रुपए है। Oppo F11 Pro का नया वेरिएंट ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन पर उपलब्ध है। 

हालांकि फोन के ऐमजॉन पर उपलब्ध कराए जाने के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन ऑरोरा ग्रीन और थंडर ब्लैक में वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। 

स्पेसिफिकेशन 
Oppo F11 Pro में 6.5 इंच की फुल HD+ पैनोरमिक डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.9 प्रतिशत है। Oppo F11 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें पहला 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का राइजिंग कैमरा दिया गया है। इस फोन में अल्ट्रा नाइट मोड दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें पोट्रैट मोड, टाइम-लैप्स मोड, AI बेस्ड ब्यूटी मोड जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि Oppo F11 Pro में बेहतर सेल्फी कैमरे को ऐड किया गया है।

Oppo F11 Pro में 6 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्मार्टफोन के स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। हाल ही में रिपोर्ट के मुताबिक इसका नया वेरिएंट पेश किया गया है, जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

यह स्मार्टफोन ColorOS 6 यूजर इंटरफेस पर काम करता है। Oppo F11 Pro में Mediatek Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए Oppo F11 Pro में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करता है। कंपनी के अनुसार फुल चार्ज में रेगुलर यूजेज पर फोन की बैटरी की लाइफ 15.5 घंटे होगी।  

Created On :   11 May 2019 11:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story