- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Lava Shark 2 4G भारत में 50...
न्यू हैंडसेट: Lava Shark 2 4G भारत में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेक कंपनी लावा (Lava) ने घरेलू बाजार में अपना नया हैंडसेट शार्क 2 4जी (Shark 2 4G) को लॉन्च कर दिया है। इसमें Unisoc चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.75 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन में AI आधारित 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी है। धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग मिली है। यह फोन ऑरोरा गोल्ड और एक्लिप्स ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
यह भी पढ़े -Nothing Phone 3a Lite नवंबर की शुरुआत में हो सकता है लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन
Lava Shark 2 4G की भारत में कीमत
इस स्मार्टफोन को भारत में 6,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके एकमात्र 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए ये रखी गई है। हैंडसेट देश भर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लावा ने पुष्टि की है कि वह लावा शार्क 2 4G के लिए घर-घर जाकर बिक्री के बाद सर्विस प्रदान करेगा।
Lava Shark 2 4G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.75 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720 x 1,612 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसकी डिस्प्ले में होल-पंच कटआउट डिजाइन दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में AI आधारित 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
लावा शार्क 2 4G एंड्रॉइड 15 पर चलता है और इसे एक एंड्रॉइड अपग्रेड और दो साल के सुरक्षा अपडेट मिलने की पुष्टि हुई है। नया लावा शार्क 2 4G ऑक्टा-कोर यूनिसोक T7250 SoC से लैस है जो 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।
यह भी पढ़े -Garmin Venu X1 भारत में AMOLED डिस्प्ले और 8 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खूबियां
वर्चुअल रैम फीचर के साथ, इस्तेमाल न होने वाले स्टोरेज का इस्तेमाल करके ऑनबोर्ड मेमोरी को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। लावा ने इस स्मार्टफोन के साथ 10W का चार्जर भी दिया है। धूल और पानी से बचाव के लिए फोन को IP54 रेटिंग मिली है।
Created On :   28 Oct 2025 1:21 PM IST













