न्यू गार्मिन वॉच: Garmin Venu X1 भारत में AMOLED डिस्प्ले और 8 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खूबियां

Garmin Venu X1 भारत में AMOLED डिस्प्ले और 8 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लीडिंग वियरेबल ब्रांड गार्मिन (Garmin) ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच वेनु एक्स1 (Garmin Venu X1) को लॉन्च कर दिया है। इस नई प्रीमियम स्मार्टवॉच में ऑलवेज-ऑन मोड वाली 2 इंच का टचस्क्रीन AMOLED डिस्प्ले है। इस वॉच में बिल्ट-इन LED फ्लैशलाइट दी गई है। इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV), ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), टेंशन ट्रैकिंग और स्लीप एनालिसिस जैसे कई हेल्थ मॉनिटरिंग इक्यूपमेंट शामिल हैं।

कंपनी का दावा है कि Venu X1 स्मार्टवॉच मोड में एक बार चार्ज करने पर आठ दिनों तक यूज की जा सकती है। यह ब्लैक और मॉस कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। बात करें कीमत की तो, Garmin Venu X1 को भारत में कीमत 97,990 रुपए की प्राइज पर लॉन्च किया गया है। इसे गार्मिन इंडिया वेबसाइट और अमेजन के जरिए खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...

Garmin Venu X1 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टवॉच में 2 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 448 × 486 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें ऑलवेज-ऑन मोड भी शामिल है। कंपनी के अनुसार, 8 मिमी चेसिस में स्क्रैच-रेसिस्टेंट सैफायर लेंस है। इसमें टाइटेनियम केसबैक और नायलॉन बैंड है। इसमें इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन हैं।

यह वॉच यूजर्स को पेयर्ड स्मार्टफोन के जरिए अपनी कलाई से फोन कॉल करने और रिसीव करने की सुविधा देती है। इसके अलावा यूजर्स वॉइस कमांड का इस्तेमाल करके स्मार्टवॉच के विभिन्न फंक्शन को भी कंट्रोल कर सकते हैं। स्पोर्ट्स लवर्स के लिए, गार्मिन वेनु एक्स1 में 100 से ज्यादा प्रीलोडेड स्पोर्ट्स ऐप हैं, जिनमें रनिंग, गोल्फ और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग शामिल हैं।

यह वॉच Garmin के एलिवेट रिस्ट हार्ट रेट मॉनिटर और पल्स ऑक्स ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटर के साथ आती है जो हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन पर नजर रखती है। इस वियरेबल में बैरोमेट्रिक अल्टीमीटर सेंसर, कंपास, जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, थर्मामीटर और एम्बिएंट लाइट सेंसर भी शामिल हैं। इसमें महिलाओं के स्वास्थ्य पर नजर रखने और हाइड्रेशन लॉगिंग की सुविधा भी है।

इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन मैप्स हैं। पेयरिंग के लिए, यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ, ANT+ और वाई-फाई कनेक्टिविटी प्रदान करती है और इसमें 32GB स्टोरेज है। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और BeiDou शामिल हैं। इसमें एक LED टॉर्च भी है और यह लाइव लोकेशन शेयरिंग को सपोर्ट करती है।

Garmin Venu X1, Garmin के बॉडी बैटरी एनर्जी मॉनिटरिंग फीचर को सपोर्ट करती है। यह स्लीप, टेंशन, रेस्पिरेटरी लेवल और स्किन टेंपरेचर को भी ट्रैक करती है। यह Garmin Connect ऐप के साथ कंपैटेबल है।

कंपनी का दावा है कि, स्मार्टवॉच मोड में, Garmin Venu X1 को एक बार चार्ज करने पर आठ दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। केवल GPS मोड में, इसके 11 दिनों तक चलने का दावा किया गया है, और GNSS मोड में, यह 16 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

Created On :   26 Oct 2025 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story