आगामी हैंडसेट: OnePlus Ace 6 जल्द होगा लॉन्च, चिपसेट और कैमरा स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा

OnePlus Ace 6 जल्द होगा लॉन्च, चिपसेट और कैमरा स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वनप्लस (OnePlus) जल्द ही अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने वाली है। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है और कंपनी ने घरेलू बाजार में इसके लिए प्री-ऑर्डर भी शुरू कर दिए हैं। यहां हम बात कर रहे हैं वनप्लस ऐस 6 (OnePlus Ace 6) की, जो 27 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होने वाला है। इस आगामी हैंडसेट को हाल ही में चीन में Oppo के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया था।

इसके अलावा, चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने OnePlus Ace 6 के चिपसेट और कैमरों की जानकारी भी टीज की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसका ग्लोबल वेरिएंट OnePlus 15R ब्रांडिंग के साथ लॉन्च हो सकता है। यह फोन क्विकसिल्वर, फ्लैश व्हाइट और ब्लैक (चीनी भाषा में अनुवादित) रंगों में उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य डिटेल..

OnePlus Ace 6 के प्री-ऑर्डर शुरू

चीन में कंपनी ने अपने आगामी हैंडसेट OnePlus Ace 6 के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं। यह स्मार्टफोन 27 अक्टूबर को लॉन्च होगा। इसका लैंडिंग पेज को "बुक एन अपॉइंटमेंट" (चीनी भाषा में अनुवादित) ऑप्शन के साथ अपडेट कर दिया गया है। यह पिछले हफ्ते फ्लैगशिप OnePlus 15 के प्री-ऑर्डर शुरू होने के कुछ समय बाद आया है।

OnePlus Ace 6 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर आगामी फोन के कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। वनप्लस ऐस 6 पिछले साल के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा, जो एक नए "विंड चिप गेमिंग कोर" (चीनी से अनुवादित) के साथ आएगा। इसमें सुरक्षा के लिए एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा। इस हैंडसेट में डुअल-रियर कैमरा यूनिट होने की जानकारी दी गई है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।

चीनी वेरिएंट ColorOS 16 के साथ आएगा, जो एंड्रॉइड 16 पर आधारित है। तापमान को बनाए रखने के लिए, वनप्लस ऐस 6 में ग्लेशियर कूलिंग सिस्टम होगा। इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि हैंडसेट धूल और पानी से बचाव के लिए IP66+ IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग वाला होगा। वनप्लस के आगामी ऐस 6 में 120W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,800mAh की बैटरी होने की पुष्टि हुई है।

Created On :   26 Oct 2025 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story