आगामी हैंडसेट: Nothing Phone 3a Lite नवंबर की शुरुआत में हो सकता है लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone 3a Lite  नवंबर की शुरुआत में हो सकता है लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंदन की टेक्नोलॉजी कंपनी नथिंग (Nothing) अपना नया हैंडसेट बाजार में उतारने की योजना बना रही है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी भारत सहित ग्लोबल मार्केट के लिए नथिंग फोन 3a लाइट (Nothing Phone 3a Lite) स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

हाल ही में इस हैंडसेट को गीकबेंच लिस्टिंग पर देखा गया था, जिससे कुछ अहम जानकारियां सामने आई थीं। वहीं अब, नथिंग के इस आगामी हैंडसेट की कीमत और लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक हो गई है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य डिटेल...

Nothing Phone 3a Lite की लीक कीमत और लॉन्च टाइमलाइन

फ्रांसीसी प्रकाशन डीलैब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, नथिंग फोन 3a लाइट नवंबर की शुरुआत में यूरोप में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यह स्मार्टफोन यूरोप में 4 नवंबर, 2025 को बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। इसके अलावा, इसकी संभावित कीमत भी सामने आई है, जो कि 249.99 यूरो हो सकती है।

लीक रिपोर्ट में आगामी हैंडसेट के कलर ऑप्शन और कॉन्फिगरेशन की जानकारी भी शामिल है। जिसके अनुसार, आगामी फोन को एक ही वेरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस फोन को ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किए जाने की खबर है।

Nothing Phone 3a Lite की लीक स्पेसिफिकेशन

हाल ही में इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के अनुसार, आगामी हैंडसेट का मॉडल नंबर A001T है। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि यह हैंडसेट एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा, जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 माना जा रहा है। इस चिपसेट को माली-G615 MC2 GPU के साथ जोड़ा जाएगा।

गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि हैंडसेट 8GB रैम के साथ आएगा और Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसके अलावा, लिस्टिंग से आगामी स्मार्टफोन के स्कोर का भी पता चला है। नथिंग फोन 3a लाइट ने कथित तौर पर सिंगल-कोर टेस्ट में 1,003 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,925 अंक हासिल किए हैं। आगामी हैंडसेट का GPU परफोर्मेंस भी ऑनलाइन लीक हो गया है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन ने OpenCL बेंचमार्क में 2,467 अंक हासिल किए हैं।

Created On :   26 Oct 2025 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story