- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- Reality GT NEO 2 5G will be introduced in India soon
स्मार्टफोन: रियलमी जीटी एनईओ 2 5जी भारत में जल्द ही होगा पेश, दमादार कैमरा और बैटरी से लैस फीचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने गुरुवार को घोषणा की है कि वह 13 अक्टूबर को भारत में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन जीटी एनईओ 2 5जी को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन एक प्रीमियम मिड-रेंज डिवाइस होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5जी, 120हट्र्ज इ4 एमोलेड डिस्प्ले और 65वॉट डार्ट चार्ज से लैस होगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा, रियलमी ने हाल ही में चिपसेट, फास्ट चाजिर्ंग, वीसी कूलिंग और प्रौद्योगिकी के कई और फीचर पर ध्यान देने के साथ अपनी प्रमुख रीयलमी जीटी श्रृंखला पेश करेगा। रियलमी जीटी एनईओ 2 5जी को चीन में तीन स्टोरेज वेरिएंट - 8जीबी प्लस 128जीबी, 8जीबी प्लस 256जीबी और 12जीबी प्लस 256जीबी में लॉन्च करेगा।
पिछले महीने, कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह पहली बार है जब रियलमी ने अपने रियलमी जीटी लाइनअप में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी पैक की है।
यह स्मार्टफोन बड़ी क्षमता वाली बैटरी के साथ, जो 65वॉट सुपरडार्ट चाजिर्ंग का सपोर्ट दिया जाएगा, रियलमी जीटी एनईओ 2 बिना किसी दबाव के भारी यूजर्स के लिए पूरे दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करेगा।
आईएएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।