Realme X7 की कीमत हुई लीक, हो सकता है भारत का सबसे सस्ता 5जी फोन  

Realme X7 5G price leaked, will be launch on 04 february
Realme X7 की कीमत हुई लीक, हो सकता है भारत का सबसे सस्ता 5जी फोन  
Realme X7 की कीमत हुई लीक, हो सकता है भारत का सबसे सस्ता 5जी फोन  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme (रियलमी) अगले सप्ताह भारत में नया 5G स्मार्टफोन X7 5G लॉन्च करेगी। लेकिन लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत लीक हो गई है। जिससे पता चलता है कि यह भारत का सबसे सस्ता 5G फोन हो सकता है। बता दें कि Realme X7 और Realme X7 Pro को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। दोनों फोन में पंचहोल डिस्प्ले और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। भारत X7 5G को 4 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। 

हाल ही में टिप्सटर Debayan Roy ने @Gadgetsdata हैंडल से ट्वीट कर Realme X7 5G की कीमत का खुलासा किया है। इस ट्वीट में दावा किया गया है कि इसे 19,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। यह इसकी शुरुआती कीमत होगी, जिसमें 6GB रैम के साथ  128GB स्टोरेज मिलेगी। Realme X7 5G के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है।  

Xiaomi के इस 108MP वाले स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

Realme X7 5G की स्पेसिफिकेशन
Realme X7 में 6.4 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2400×1080 पिक्सल्स का रेजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 फीसदी है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड- एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट पोट्रेट सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

Samsung Galaxy S21 सीरीज की बिक्री भारत में हुई शुरू, मिल रहे ये शानदार ऑफर्स

यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें ऑक्टा कोर Dimensity 800U SoC प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,300 mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Created On :   31 Jan 2021 10:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story