स्मार्टफोन: Samsung Galaxy Note 20 सीरीज हुई ग्लोबली लॉन्च, जानें कीमत, ऑफर और खूबियां

Samsung Galaxy Note 20 series launch globally, know price, offers and features
स्मार्टफोन: Samsung Galaxy Note 20 सीरीज हुई ग्लोबली लॉन्च, जानें कीमत, ऑफर और खूबियां
स्मार्टफोन: Samsung Galaxy Note 20 सीरीज हुई ग्लोबली लॉन्च, जानें कीमत, ऑफर और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने अपनी फ्लैगशिप हैंडसेट सीरीज Galaxy Note 20 (गैलेक्सी नोट 20) को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार इसे Samsung Galaxy Note 20 सीरीज को दक्षिण कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), ब्रिटेन और थाईलैंड सहित 70 देशों में पेश किया गया है। IANS की खबर के मुताबिक, सैमसंग का यह नया डिवाइस सितंबर तक 130 देशों में उपलब्ध होगा।

बता दें कि कंपनी ने Galaxy Note 20 को 5 अगस्त को गैलेक्सी अनपैक्ड ईवेंट में ऑनलाइन पेश किया था, जो कि दो मॉडल में आता है। इसका पहला मॉडल स्टैंडर्ड Note 20 और दूसरा मॉडल हाई एंड Note 20 Ultra है।

इतनी बिक्री की उम्मीद
सैमसंग ने कहा कि भारत में उसके मेक इन इंडिया गैलेक्सी नोट 20 स्मार्टफोन के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन इस साल पांच लाख से ज्यादा की संख्या को पार कर गया है, जो कि पिछले साल गैलेक्सी नोट 10 के साथ हासिल किए गए आंकड़े से दोगुना है। वहीं दक्षिण कोरियाई विश्लेषकों ने इस साल नोट 20 सीरीज की बिक्री लगभग 80 लाख यूनिट होने की उम्मीद की है, जो कि नोट 10 सीरीज (लगभग एक करोड़) से कम है।

Google Pixel 5 स्मार्टफोन इस तारीख को हो सकता है लॉन्च 

कीमत और ऑफर
भारत में Galaxy Note 20 (8GB+रैम 256GB स्टोरेज) को 77,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। जबकि Note 20 Ultra 5G (12GB रैम+ 256G स्टोरेज) 104,999 रुपए में उपलब्ध होगा।

भारतीय ग्राहकों को Galaxy Note 20 की प्री-बुकिंग करने पर 7,000 रुपए का लाभ मिलेगा। ग्राहकों को सैमसंग शॉप ऐप पर गैलेक्सी बड्स प्लस, गैलेक्सी बड्स लाइव, गैलेक्सी वॉच और गैलेक्सी टैब्स सहित कई दूसरे प्रॉडक्ट पर ऑफर दिए जा सकते हैं।

इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर कस्टमर Galaxy Note 20 की खरीद पर 6000 रुपए तक के कैशबैक का लाभ भी मिलेगा। बैंक कैशबैक और सैमसंग शॉप से मिलने वाले फायदे के साथ, देश में Galaxy Note 20 Ultra 5G की कीमत 85,999 रुपए होगी।

स्पेसिफिकेशन्स: Samsung Galaxy Note 20
Samsung Galaxy Note 20 में 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2400x1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। बात करें कैमरे की तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 64 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर शा​मिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

यह स्मार्टफोन में Samsung Exynos 990 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Nokia 5.3 का जारी हुआ टीजर, भारत में जल्द होगा लॉन्च 

Galaxy Note 20 Ultra 5G
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9- इंच की डायनामिक AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2K रिजॉल्यूशन देती है। यह HDR10+ को सपोर्ट करती है और इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में  ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है। यह कैमरा 8K  रिकॉर्डिंग, 50x हाइब्रिड जूम, स्टीरियो साउंड रिकॉर्डिंग, जाइरोस्कोप बेस्ड EIS, OIS के साथ आता है। 

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्ड के साथ आता है। यह डिवाइस Exynos 990 SoC के साथ 12GB रैम और 512GB UFS 3.0 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,500mAh बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग और 9W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथआती है।

Created On :   22 Aug 2020 6:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story