Vivo Y11 2019 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo Y11 2019 launched in India, know price and features
Vivo Y11 2019 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Vivo Y11 2019 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना नया बजट रेंज फोन Vivo Y11 2019 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। फोन में ग्रेडिएंट बैक फिनिश दी गई है। इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा दिया गया है। वहीं 5000mAh की पावरफुल बैटरी इस फोन में मिलती है। क्या है इसकी कीमत और फीचर्स, आइए जानते हैं...

कीमत और उपलब्धता
बात करें कीमत की तो इस स्मार्टफोन की कीमत 8,990 रुपए है। यह स्मार्टफोन मिनरल ब्लू और ऐगट रेड कलर वेरियंट्स में उपलब्ध होगा। Vivo Y11 स्मार्टफोन 24 दिसंबर से सभी ऑफलाइन चैनल्स और Vivo India ई-स्टोर में उपलब्ध होगा। 

यह स्मार्टफोन Amazon, Paytm Mall, Tata Click और Bajaj EMI ई-स्टोर में 25 दिसंबर 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, Flipkart पर Vivo का यह फोन 28 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

ऑफलाइन ऑफर्स
Vivo Y11 स्मार्टफोन पर कई शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। HDFC Bank के क्रेडिट/डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन और HDFC CD लोन्स पर 31 दिसंबर 2019 तक 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। वहीं ICICI बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन और एक्सिस बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर भी 31 दिसंबर 2019 तक 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, यदि आप यह फोन ऑनलाइन खरीदते हैं तो 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी मिलेगा।

स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले

इस फोन में 6.35 इंच की HD+ Halo फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है, जो कि वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आती है। डिस्प्ले 720x1544 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 फीसदी है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें  13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है वहीं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें AI फेस ब्यूटी मोड दिया गया है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Vivo Y11 2019 स्मार्टफोन Android 9 पर बेस्ड वीवो का कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। वहीं सुरक्षा के लिए इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

 
  

Created On :   25 Dec 2019 4:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story