आगामी हैंडसेट: Poco M8 5G भारत में 8 जनवरी को होगा लॉन्च, डिस्प्ले, चिपसेट और सॉफ्टवेयर सपोर्ट की डिटेल शेयर की

Poco M8 5G भारत में 8 जनवरी को होगा लॉन्च, डिस्प्ले, चिपसेट और सॉफ्टवेयर सपोर्ट की डिटेल शेयर की
कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट के जरिए बताया कि Poco M8 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच की 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रमुख टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) की सब- ब्रांड पोको (Poco) जल्द ही भारत में अपना नया हैंडसेट एम85जी (Poco M8 5G) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसको लेकर कई डिटेल्स कन्फर्म की हैं, जिसमें फोन की डिस्प्ले, चिपसेट और सॉफ्टवेयर सपोर्ट शामिल है। इसमें 6.77-इंच की 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। Poco M8 5G में स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 चिपसेट होगा। हैंडसेट HyperOS 2 पर चलेगा, जिसके साथ चार साल के Android अपडेट का वादा किया गया है। आइए जानते हैं इस आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य अपडेट...

Poco M8 5G डिस्प्ले, चिपसेट और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट के जरिए बताया कि Poco M8 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77 इंच की 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 2,392 x 1,080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करेगी। इसकी पीक ब्राइटनेस 3,200 nits होगी। कहा जा रहा है कि इसमें DCI-P3 कलर गैमट का 100 परसेंट कवरेज और वेट टच 2.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट होगा।

ऑप्टिक्स के लिए, आने वाले हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल का AI-पावर्ड प्राइमरी कैमरा होने की बात कही गई है। टीजर इमेज में सेंटर में स्क्वरकल-शेप का कैमरा मॉड्यूल दिखता है, जिसमें दो कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश है। Poco M8 5G के बारे में कहा जा रहा है कि यह Android 15-बेस्ड HyperOS 2 पर चलेगा। ब्रांड ने चार साल के Android अपडेट और छह साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है। यह भी पुष्टि हुई है कि इसे जल्द ही Android 16-बेस्ड HyperOS 3 का अपडेट मिलेगा।

कंपनी के अनुसार, आने वाला M-सीरीज हैंडसेट Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट से पावर्ड होगा। इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 8,25,000 से ज्यादा होगा, जो Poco M7 5G से 83 परसेंट ज्यादा होने का दावा किया गया है। Snapdragon SoC के साथ 16GB तक रैम होने की पुष्टि हुई है, जिसमें 8GB वर्चुअल रैम भी शामिल है।

आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने अपने आगामी हैंडसेट को लेकर जानकारी शेयर की है। इससे पहले पोको ने बताया था कि, Poco M8 5G की मोटाई 7.35mm होगी और इसका वजन 178g होगा। कहा जा रहा है कि इसमें SGS MIL-STD-810 सर्टिफिकेशन के साथ-साथ इनग्रेस प्रोटेक्शन के लिए IP66 रेटिंग होगी।

Poco M8 5G कब होगा लॉन्च?

आने वाला Poco M8 5G भारत में 8 जनवरी को लॉन्च होगा। लॉन्च इवेंट 12:00pm पर होगा, और हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसके लॉन्च के करीब और डिटेल्स अनाउंस किए जाएंगे।

Created On :   2 Jan 2026 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story