आगामी हैंडसेट: Realme P4 5G सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च, कैमरा स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा

Realme P4 5G सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च, कैमरा स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा
  • इस लाइनअप में दो हैंडसेट शामिल होंगे
  • फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा
  • 50-मेगापिक्सल का Sony IMX896 सेंसर होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही अपनी नई हैंडसेट सीरीज पी4 5जी (P4 5G) को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी के एक अधिकारी ने इस बात का संकेत दिया था कि, कंपनी इस लाइनअप में दो मॉडल Realme P4 5G और पी4 प्रो 5जी (P4 Pro 5G) को बाजार में उतारेगी। इनमें से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी जारी किए गए थे। वहीं अब रियलमी ने आगामी Realme P4 5G सीरीज के कैमरा कॉन्फिगरेशन का खुलासा कर दिया है। आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी अन्य डिटेल...

Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G कैमरा स्पेसिफिकेशन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने पुष्टि की है कि आगामी Realme P4 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX896 सेंसर होगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50-मेगापिक्सल का OV50D सेल्फी कैमरा मिलेगा।

फोन 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में भी सक्षम होगा। यह यूजर्स को 30fps पर 4K रिजॉल्यूशन वाले HDR वीडियो रिकॉर्ड करने की भी सुविधा देगा। कंपनी का कहना है कि प्रो मॉडल अल्ट्रा स्टेडी वीडियो और AI मोशन स्टेबिलाइजेशन के साथ "एडवांस" हाइपरशॉट आर्किटेक्चर के साथ आएगा। AI स्नैप मोड में शूटिंग के दौरान कंपनी AI ट्रैवल स्नैप और AI लैंडस्केप फीचर भी देगी।

वेनिला मॉडल Realme P4 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस मिलेगा। यह फोन Realme P4 Pro वेरिएंट जैसे ही AI कैमरा फीचर के साथ 4K वीडियो शूट करने में सक्षम है। आगे की तरफ, इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

Realme P4 5G, P4 Pro 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

बीते दिनों कंपनी ने आगामी हैंडसेट के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी पुष्टि की थी। जिसके अनुसार, प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट मिलेगा। साथ ही इसमें एक डेडिकेटेड हाइपरविजन AI GPU होगा। गेमिंग के दौरान 7,000 वर्ग मिमी का एयरफ्लो वीसी कूलिंग सिस्टम आंतरिक तापमान को कंट्रोल करेगा।

फोन की मोटाई 7.68 मिमी होगी। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,000mAh की बैटरी भी होगी। फोन 10W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। कंपनी का कहना है कि यह फोन 90fps पर आठ घंटे से ज्यादा बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेमप्ले प्रदान करता है।

Created On :   14 Aug 2025 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story