- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Redmi Note 15 Pro+ की भारत में...
आगामी हैंडसेट: Redmi Note 15 Pro+ की भारत में लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक, प्री-बुकिंग ऑफर्स भी सामने आए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी (Redmi) 29 जनवरी को भारत में अपनी नई सीरीज नोट 15 प्रो (Note 15 Pro series) को लॉन्च करने वाली है। इससे पहले ही इस आगामी लाइनअप की कीमत और प्री-बुकिंग ऑफर्स लीक हो गए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक टिप्सटर ने दावा किया है कि, तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 40 हजार रुपए से कम होने की उम्मीद जताई गई है। आइए जानते हैं इस आगामी फोन से जुड़ी अन्य डिटेल...
Redmi Note 15 Pro+ की लीक कीमत
X पर अभिषेक यादव के अनुसार, Note 15 Pro+ का 8/256GB वेरिएंट 38,999 रुपए में पेश किया जाएगार। इसके अलावा हैंडसेट का 12/256GB और 12/512GB कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन 8/256GB बेस वेरिएंट होने का मतलब है कि हायर-टियर वेरिएंट की कीमत 40,000 रुपए से अधिक होगी।
टिप्सटर का कहना है कि, इस कीमत पर, कंपनी प्री-बुकिंग ऑफर्स के तौर पर एक साल का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और एक Redmi Watch Move देगी। बाद वाले की कीमत अकेले 1,999 रुपए है और इसमें AMOLED डिस्प्ले है।
यह भी पढ़े -iQOO 15 Ultra अगले महीने होगा लॉन्च, हैप्टिक फीडबैक के साथ टच-बेस्ड शोल्डर ट्रिगर्स की हुई पुष्टि
Redmi Note 15 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स
इस आगामी हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.83-इंच की क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 1.5K रिजॉल्यूशन प्रदान करती है। डिस्प्ले HDR 10+ और Dolby Vision सर्टिफाइड भी है, और इसे Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्शन मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 200 मेगापिक्सल Samsung HPE प्राइमरी सेंसर OIS के साथ और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़े -बच्चाें के Whatsapp पर माता-पिता रख सकेंगे पूरी नजर, व्हाट्सएप लाने जा रहा है नया Primary Controls फीचर
यह Android 15-बेस्ड HyperOS 2 कस्टम स्किन पर चलता है। फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7s जनरेशन 4 SoC प्रोसेसर है, साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 6500mAh की बैटरी है। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा। इसमें 22.5W रीवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला है।
इसमें IP66/IP68/IP69/IP69K वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस, Dolby Atmos के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, और तीन सेफ्टी सर्टिफिकेशन, जैसे SGS 5 Star, TÜV SÜD, और TÜV Rheinland ट्रिपल आई प्रोटेक्शन भी शामिल हैं।
Created On :   26 Jan 2026 1:53 PM IST













