ईयर बड्स: सैमसंग गैलेक्सी बड्स एफई पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, इस कीमत में बना सकते हैं अपना

सैमसंग गैलेक्सी बड्स एफई पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, इस कीमत में बना सकते हैं अपना
  • इस ईयरबड्स की कीमत 12,999 रुपए है
  • ब्लैक कलर वेरिएंट पर 35 प्रतिशत की छूट है
  • ये ईयरबड्स 4,649 रुपए में उपलब्ध होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने बीते साल अक्टूबर में फैन एडिशन सीरीज में गैलेक्सी टैब S9 FE और गैलेक्सी टैब S9 FE+ के साथ गैलेक्सी बड्स को लॉन्च किया था। Buds FE TWS हेडसेट पिछले गैलेक्सी बड्स प्लस मॉडल के समान ही नजर आता है। लेकिन इसमें आपको ANC सपोर्ट मिलता है। गैलेक्सी बड्स FE हेडसेट में टच कंट्रोल सपोर्ट मिलता है। इन सब खूबियों के साथ इस ईयरबड्स की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। लेकिन, आप सस्ते में प्रीमियम ईयरबड्स को खरीदना चाहता हैं तो यह मौका अच्छा है।

दरअसल, इन दिनों ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर सैमसंग के इस ईयरबड्स का ब्लैक कलर वेरिएंट पर 35 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। क्या है डिस्काउंट ऑफर और कितना खास है ये ईयरबड्स, आइए जानते हैं...

क्या है डिस्काउंट ऑफर ?

अमेजन Samsung Galaxy Buds 8,499 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा यदि आप इस ईयरबड्स को Citi Bank डेबिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो आपको 3,849 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। सभी डिस्काउंट के बाद आपको ये ईयरबड्स 4,649 रुपए में उपलब्ध होगा। वहीं अन्य दूसरे बैंक का कार्ड पर 3000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद ये बड्स 5,499 रुपए में मिलेगा।

Samsung Galaxy Buds स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी बड्स दमदार बेस के साथ आता है। इसमें इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी मिलता है। यह AI आधारित डीप न्यूरल नेटवर्क के साथ आता है, जिससे बैकग्राउंड नॉइस को हटाकर क्लियर कॉल्स का अनुभव मिलता है। इसमें 3 माइक वाला ANC सिस्टम दिया गया है, इसमें AAC, SBC और दूसरे ऑडियो सपोर्ट मिलते हैं।

ये ईयरबड्स 60 एमएएच (प्रत्येक) कैपेसिटी के साथ आते हैं। वहीं, चार्जिंग केस 479 एमएएच के साथ आता है। ईयबड्स के साथ 8.5 घंटे का प्लेबैक टाइम और चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। सैमसंग के इन ईयरबड्स में ANC के साथ 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। वहीं इन्हें सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक यूज किया जा सकता है। Samsung Galaxy Buds FE में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन नहीं मिलता।

Created On :   10 Feb 2024 11:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story