आगामी फ्लैगशिप हैंडसेट: Samsung Galaxy S26 Ultra को लेकर चीनी टिप्सटर का दावा, मिल सकता है 200-मेगापिक्सल का सोनी कैमरा सेंसर

Samsung Galaxy S26 Ultra को लेकर चीनी टिप्सटर का दावा, मिल सकता है 200-मेगापिक्सल का सोनी कैमरा सेंसर
  • नया बड़ा 200-MP का सोनी कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद
  • इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है
  • अब तक इन-हाउस 200-MP सेंसर का इस्तेमाल किया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) की ओर से आने वाला फ्लैगशिप अल्ट्रा स्मार्टफोन काफी पॉपुलर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपनी गैलेक्सी S26 सीरीज (Galaxy S26 Series) को अलगे साल जनवरी में लॉन्च कर सकती है। वहीं हाल ही में एक चीनी टिप्सटर ने गैलेक्सी S26 अल्ट्रा (Galaxy S26 Ultra) को लेकर बड़ा दावा किया है। टिप्सटर ने बीवो पर कहा है कि, सैमसंग के टॉप-एंड फोन में एक नया, बड़ा 200-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा सेंसर मिल सकता है।

आपको बता दें कि, आगामी हैंडसेट गैलेक्सी S25 अल्ट्रा (Galaxy S25 Ultra) का सक्सेसर होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 2 चिपसेट दिए जाने की बात भी सामने आई है। आइए जानते हैं आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य लीक...

Samsung Galaxy S26 Ultra को लेकर टिप्सटर का दावा

चीनी टिप्सटर फिक्स्ड फोकस डिजिटल ने वीबो पर दावा किया है कि सैमसंग के आगामी गैलेक्सी S26 अल्ट्रा में 1/1.1-इंच का 200-मेगापिक्सल का सोनी CMOS सेंसर होगा। सैमसंग द्वारा मुख्य कैमरे के लिए इसी सेंसर का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। यह 1/1.1-इंच का 200-मेगापिक्सल सेंसर गैलेक्सी S25 अल्ट्रा और पिछले मॉडलों में मिलने वाले 1/1.3-इंच सेंसर की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड होगा।

कहा जा रहा है कि, कैमरा सेंसर मौजूदा 200-मेगापिक्सल कैमरों की तुलना में तस्वीरों की क्वालिटी को बेहतर बना सकता है। यह सैमसंग की इमेजिंग स्ट्रेटजी में भी बदलाव का संकेत होगा। कंपनी ने अब तक गैलेक्सी अल्ट्रा स्मार्टफोन्स के लिए अपने इन-हाउस 200-मेगापिक्सल सेंसर का इस्तेमाल किया है।

Samsung Galaxy S26 Ultra कैमरा सेंसर

हाल ही में आई एक अफवाह के अनुसार, गैलेक्सी S26 अल्ट्रा में 200-मेगापिक्सल ISOCELL HP2 कैमरा सेंसर होगा। फोन में 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 12-मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो सेंसर और 5x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर हो सकता है। इसमें नेक्स्ट जेन का प्रोविज़ुअल इंजन होने की उम्मीद है।

Created On :   14 July 2025 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story